शीश के दानी श्याम साँवरिया का जो लेता नाम भजन लिरिक्स

शीश के दानी श्याम साँवरिया,
का जो लेता नाम,
चिंताए हर के बाबा,
कष्टों का करते है निदान,
आए जो भी खाटू मंदिर,
हाथ में लेके निशान,
चिंताए हर के बाबा,
कष्टों का करते है निदान।।

तर्ज – बार बार मैं तुम्हे पुकारूँ।



मिश्री किशमिश,

खीर और चूरमा,
भोग लगा के बाबा को,
स्वर्ण मुकुट और,
गल फूलों की माला,
पहना के बाबा को,
श्याम धणी को जो भी रिझाएं,
हो उसका कल्याण,
चिंताए हर के बाबा,
कष्टों का करते है निदान।।



जो फागण मेले में होली,

खेलण जाते खाटू धाम,
अपनी करुणा के रंगो से,
सबको भिगोते मेरे श्याम,
लगते है निसदिन जयकारे,
यहाँ देखो सुबहो शाम,
चिंताए हर के बाबा,
कष्टों का करते है निदान।।



शीश के दानी श्याम साँवरिया,

का जो लेता नाम,
चिंताए हर के बाबा,
कष्टों का करते है निदान,
आए जो भी खाटू मंदिर,
हाथ में लेके निशान,
चिंताए हर के बाबा,
कष्टों का करते है निदान।।

Singer – Avinash karn & Tara Devi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

यहाँ देवता महान कहते है सौरभ मधुकर भजन लिरिक्स

यहाँ देवता महान कहते है सौरभ मधुकर भजन लिरिक्स

यहाँ देवता महान कहते है, वहाँ राधे का गुलाम कहते हैं।। तर्ज – मनिहारी का भेष बनाया। यहां बैठा सिंहासन लगा के, वहां राधे के पीछे पीछे भागे, यहां गोकुल…

जरा सोचो कन्हैया जमाना क्या कहेगा भजन लिरिक्स

जरा सोचो कन्हैया जमाना क्या कहेगा भजन लिरिक्स

जरा सोचो कन्हैया, जमाना क्या कहेगा, तेरे होते हुए भी, कहीं जाना पड़ेगा, जरा सोचों कन्हैया, जमाना क्या कहेगा।। सिवा तेरे कभी भी, ना माँगा है किसी से, मेरी तो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे