सांवरिया है साथ किस बात का रोना है भजन लिरिक्स

सांवरिया है साथ किस बात का रोना है भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

सांवरिया है साथ,
किस बात का रोना है,
क्या ये करोना है,
साँवरिया है साथ।।

तर्ज – साँवरियो है सेठ म्हारी।



महामारी करोना चाइना फैलाए,

पूरा विश्व दुखी हो ही रहा,
इटली अमेरिका आंसू ये बहाए,
ईरान भी अब रो ही रहा,
भारत में तो मेरा,
खाटू श्याम सलोना है,
भारत में तो मेरा,
खाटू श्याम सलोना है,
क्या ये करोना है,
साँवरिया है साथ।।



महाभारत में जैसे,

अर्जुन के साथ रहे,
मोदी जी के भी साथ ये है,
नादान है दुनिया,
इस बात को ना जाने,
सांवरिया सारे जग में रहे,
जप लो श्याम का नाम,
जप लो श्याम का नाम,
सबको श्याम में ही खोना है,
क्या ये करोना है,
साँवरिया है साथ।।



धरती पर जब जब भी,

पापी हुआ कोई,
सांवरिया जी ने नाश किया,
कंस रावण को मारा,
प्रह्लाद को तारा,
भस्मासुर का भी नाश किया,
बालक यह ‘समीर’,
जिसका हाथ जोड़कर कहना है,
क्या ये करोना है,
साँवरिया है साथ।।



सांवरिया है साथ,

किस बात का रोना है,
क्या ये करोना है,
साँवरिया है साथ।।

गायक / प्रेषक – समीर चौहान।
97841 26357


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे