सावल सावल मोरा पिया जब तक ना देखूं ना लागे जिया लिरिक्स

सावल सावल मोरा पिया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया,
छवि दिखला के पागल किया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया।।

तर्ज – तेरा मेरा प्यार अमर।



यूँ तो सांवला है तू,

संसार का उजाला है तू,
मोर पंख वाला है तू,
देवकी का लाला है तू,
मुरली बजा के मन हर लिया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया,
सांवल सांवल मोरा पिया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया।।



बस गए निगाह में,

तुम हो मेरी चाह में,
दर्श का प्यासा हूँ मैं,
कबसे खड़ा राह में,
दिल ने तुझपे भरोसा किया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया,
सांवल सांवल मोरा पिया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया।।



मुझपे दया की कर दे नजर,

मन का अँधेरा दूर कर,
कब तक सताएगा तू मुझे,
और निर्दयी ओ बेखबर,
बिन तेरे कैसे ‘विवेक’ जिया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया,
सांवल सांवल मोरा पिया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया।।



सावल सावल मोरा पिया,

जब तक ना देखूं ना लागे जिया,
छवि दिखला के पागल किया,
जब तक ना देखूं ना लागे जिया।।

Singer – Balvyas Vivek Ji Maharaj


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार भजन लिरिक्स

मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार भजन लिरिक्स

मेरा तो ये खाटू वाला, लगता रिश्तेदार, वरना क्यों ये साथ निभाता, करता हमसे प्यार, खाटू ही घर है मेरा, श्याम जहाँ तेरा बसेरा।। तर्ज – स्वर्ग से सुन्दर। दुःख…

जब जब जिसने बांटा है दया प्रेम सदभाव भजन लिरिक्स

जब जब जिसने बांटा है दया प्रेम सदभाव भजन लिरिक्स

जब जब जिसने बांटा है, दया प्रेम सदभाव, वहां श्याम कृपा सदा बरसे, नहीं रहता कोई अभाव, उसकी तो रोज़ ही मस्ती है, उसकी तो अलग ही हस्ती है।। तर्ज…

बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले लिरिक्स

बाबा इब तो थोड़ो ध्यान म्हारे कानि भी कर ले लिरिक्स

बाबा इब तो थोड़ो ध्यान, म्हारे कानि भी कर ले, थारे कदसे द्वार खड्यो हूँ, म्हारी विनती भी सुनले, बाबा इब तो थोडो ध्यान, म्हारे कानि भी कर ले।bd। देखे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे