सतगुरु तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।।
रहते है जलवे आपके,
नज़रों में हर घडी,
मस्ती का जाम आपने,
ऐसा पिला दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
भुला हुआ था रास्ता,
भटका हुआ था मैं,
किस्मत ने मुझको आपके,
काबिल बना दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
जिस दिन से मुझको आपने,
अपना बना लिया,
दोनों जहां को दास ने,
तबसे भुला दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
जिसने किसी को आज तक,
सजदा नहीं किया,
वो सर भी मैंने आपके,
दर पे झुका दिया,
सतगुरु तुम्हारे।।
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने,
जीना सीखा दिया है,
हमको तुम्हारे प्यार ने,
इन्सां बना दिया है।।
humko tumhare pyar ne insaan bana diya haiSadguru tumhare pyar ne lyricssatguru tumhare pyar ne bhajan lyricssatguru tumhare pyar ne hindi bhajan lyricsSatguru tumhare pyar ne jeena sikha diyasatguru tumhare pyar ne jeena sikha diya lyricssatguru tumhare pyar ne jeena sikha diya lyrics in hindiसतगुरु तुम्हारे प्यार ने जीना सीखा दियाहमको तुम्हारे प्यार ने