सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन लिरिक्स

सालासर जाओगे दर्शन पाओगे बालाजी भजन लिरिक्स
फिल्मी तर्ज भजनहनुमान भजन

सालासर जाओगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

तर्ज – तुम तो ठहरे परदेसी।



शंकर के अवतारी,

बजरंग बलकारी,
करते है सबकी भली,
जब दिल से पुकारोगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।



( बाबा तेरे दर पे आया,

और तेरा दीदार हो जाये,
दम निकले तेरी चोखट पे,
या बैडा पार हो जाये। )
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।



आते है नर नारी,

महिमा तेरी गाते,
उनकी रहमत से,
मन मुरादे पाओगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।



( उनकी रहमत से,

नूर मिलता है,
नूर मिलता है तो,
दिल को सुकून मिलता है,
बाबा के दर पे,
जाने वाले को,
कुछ ना कुछ,
जरुर मिलता है। )
सुनते है वो सबकी,
जय जय बुलावोगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे,
सालासर जाअोंगे,
दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।



( आये हो दर पे तो,

कुछ ना कुछ मांग लो,
तेरा दमन मुरादो से,
भर जायेगा,
कल सुहाना मंजर,
रहे ना रहे,
हाथ फेलाने कल किसके,
दर जाओगे। )
सुनते है वो सब की,
जब जय जय बुलाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।



बालयति ब्रम्हचारी,

भक्तो के हितकारी,
सालासर देव सबकी,
तुम विपदा मिटाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।



सालासर जाओगे,

दर्शन पाओगे,
बाबा के दर्शन से,
धन्य हो जाओगे।।

Singer : Rajkumar Swami


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे