सबसे पहले थने मनावा भगतो के रखवाले भजन लिरिक्स

सबसे पहले थने मनावा भगतो के रखवाले भजन लिरिक्स
राजस्थानी भजन

सबसे पहले थने मनावा,
भगतो के रखवाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।।



नामा सुदामा सेन भगत ने,

हरदम फेरी माला,
मोरध्वज ने चीर दिया था,
रत्नकवर सा बाला,
मीराजी का विष का प्याला,
अमृत करने वाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।

सबसे पहले थाने मनावा,
भगतो के रखवाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।।



महाभारत की हुई लड़ाई,

कौरव पांडव बिच में,
दुर्योधन का मान घटाया,
पांडव कर दिया जित में,
भरी सभा में द्रुपत सुता का,
चिर बढ़ाने वाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।

सबसे पहले थाने मनावा,
भगतो के रखवाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।।



नरसी जी की गाड़ी सुधारी,

किशनो खाती बनके,
बाई नानी को भर दियो मायरो,
सेठ साँवरो बनके,
व्रन्दावन की गुजरियो का,
दही चुराने वाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।

सबसे पहले थाने मनावा,
भगतो के रखवाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।।



‘सागरमल’ तेरी चरण शरण में,

मोर मुकुट बनवारी,
अब की नया पार लगादे,
मोहन मदन मुरारी,
भरी सभा में याद करू,
खोल ज्ञान के ताले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।

सबसे पहले थाने मनावा,
भगतो के रखवाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।।



सबसे पहले थने मनावा,

भगतो के रखवाले,
आज सभा में लाज बचा ले,
मोहन मुरली वाले।।

गायक – नाथू सिंह शेखावत।
भजन प्रेषक –
धीरज कुमार कुली (सीकर),
9950112753


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे