रोम रोम में जिसके श्री राम समाया है भजन लिरिक्स

रोम रोम में जिसके,
श्री राम समाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।

श्लोक – उत्सव है बजरंगबली का,
खूब सजा दरबार,
जब साल सवाई आता है,
तब झूम उठे संसार।



रोम रोम में जिसके,

श्री राम समाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है,
देवो का भी जिसने,
रे साथ निभाया है,
पंचमुखी बजरंगी,
यही कहलाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।



शोभा दरबार की,

कितनी प्यारी लगे,
जो भी निहारे इन्हे,
उसकी किस्मत जगे,
विपदा सब कट जाती,
मिले रे धन माया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।



संकट हरण बाबा,

भोले का अवतार है,
सालासर मेहंदीपुर,
इनका ही दरबार है,
आज अरज सुनने को,
हमारी आया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।



जिसकी ये रक्षा करे,

वो जग में किससे डरे,
दुश्मन की तोड़े नली,
भक्तो के कष्ट हरे,
सब भक्तो का संकट,
इसी ने मिटाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।



जो पाना हो भगवान को,

याद कर लेना हनुमान को,
बुद्धि का दाता है ये,
दूर कर देता अज्ञान को,
‘राजपाल’ हनुमत पे,
श्री राम की छाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।



रोम रोम में जिसके,

श्री राम समाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है,
देवो का भी जिसने,
रे साथ निभाया है,
पंचमुखी बजरंगी,
यही कहलाया है,
आज उसी बजरंग का,
ये उत्सव आया है।।

Singer : Lakkha Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

शेरोवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी लिरिक्स

शेरोवाली अम्बे भवानी तेरे नाम को जपते सारे प्राणी लिरिक्स

शेरोवाली अम्बे भवानी, तेरे नाम को जपते सारे प्राणी, तेरे नाम को जपते सारे प्राणी, जय जय माँ, जय जय जय जय जयहो माँ।। तर्ज – दीदी तेरा देवर। तेरी…

बता दो हनुमान कैसे लंका जली भजन लिरिक्स

बता दो हनुमान कैसे लंका जली भजन लिरिक्स

तेरी गर्जना से मची खलबली, बता दो हनुमान कैसे लंका जली, बता दो हनुमान कैसे लंका जली।। तर्ज – एक तू जो मिला। चला मैं निशानी ले प्रभु राम की,…

श्रीराम के सेवक हो हनुमान जी भजन लिरिक्स

श्रीराम के सेवक हो हनुमान जी भजन लिरिक्स

माँ अंजनी के लाल, कलयुग कर दियो निहाल, ओ पवनपुत्र हनुमान, तुम श्रीराम के सेवक हो, श्रीराम के सेवक हो, शिव शंकर के अवतार, मेरे बालाजी सरकार, ओ पवनपुत्र हनुमान,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे