राम राम बोल प्यारे राम राम बोल भजन लिरिक्स

राम राम बोल प्यारे राम राम बोल,
हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल।।



राम जी के अंग संग रहते हनुमान है,

राम जी के अंग संग रहते हनुमान है,
जहाँ मेरे राम जी वहां हनुमान है,
राम राम बोल प्यारें राम राम बोल,
हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल।।



युग युग का राम हनुमान जी का साथ है,

युग युग का राम हनुमान जी का साथ है,
वीर हनुमान के सर राम जी का हाथ है,
राम राम बोल प्यारें राम राम बोल,
हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल।।



हनुमान जी के नाम की कीर्ति अपार है,

हनुमान जी के नाम की कीर्ति अपार है,
सदा अपने भक्तो का करते बेडा पार है,
राम राम बोल प्यारें राम राम बोल,
हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल।।



जीवन एक सागर है राम नाम नाव है,

जीवन एक सागर है राम नाम नाव है,
हनुमान जी को सौंप दो तो नाव लगे पार हैं,
राम राम बोल प्यारें राम राम बोल,
हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल।।



राम राम बोल प्यारे राम राम बोल,

हनुमान जी को पाना है तो राम राम बोल।।

Singer : Shri Gaurav Krishna Ji
Suggested By : Avinash Mourya


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है भजन लिरिक्स

एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है भजन लिरिक्स

एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है, कलयुग में डंका बजता है, दोनों देव महान है, एक बाबा श्याम है दूजे हनुमान है।। तर्ज – वाह वाह क्या बात है।…

मेरे बालाजी के द्वार जो भी सच्चे मन से भजन लिरिक्स

मेरे बालाजी के द्वार जो भी सच्चे मन से भजन लिरिक्स

मेरे बालाजी के द्वार, जो भी सच्चे मन से मांगे, उसको देते है बाला, ये है दिलदार, क्यों हो गुम सुम, कहो इनसे जरा तुम, रे भक्तो क्यों हो गुम…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे