रखलो नौकर खाटू वाले अपने धाम पे लिरिक्स

रखलो नौकर खाटू वाले,
अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।



मुख पर तेरा नाम सदा हो,

सुन्दर हो छवि हो नैनो में,
काम यही सुबह शाम मेरा हो,
ध्यान लगाऊं चरणों में,
करूँ सेवा हर भगत की,
जो भी आये धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।



मुखड़ा तेरा भोला भाला,

लगता सबको प्यारा है,
धन दौलत की कमी ना रहती,
जिसको तेरा सहारा है,
चरणों की तेरी धूली से,
तर जाए दास ये,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।



मिलता है सच्चा सुख केवल,

बाबा तेरी नगरी में,
विनती यही मैं लेकर आया,
रखना हरदम चरनी में,
करना पूरण कारज,
सारे अपने दास के,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।



रखलो नौकर खाटू वाले,

अपने धाम पे,
चरणों में तेरे मिल जाए,
सुख चारों धाम के।।

Singer – Mukesh Kumar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई भजन लिरिक्स

यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई भजन लिरिक्स

यशोदा जायो ललना, मैं वेदन में सुन आई, मैं वेदन में सुन आई, पुराणन में सुन आई, यशोदा जायों ललना, मैं वेदन में सुन आई।। मथुरा या ने जन्म लियो…

कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ है तेरे भजन लिरिक्स

कर श्याम पे भरोसा हर पल है साथ है तेरे भजन लिरिक्स

कर श्याम पे भरोसा, हर पल है साथ है तेरे, मेरा बाबा, मेरा बाबा, मेरा बाबा, मेरा बाबा।। तर्ज – तू जहाँ जहाँ चलेगा मेरा साया। चरणों में सांवरे के,…

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में भजन लिरिक्स

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में भजन लिरिक्स

जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में।। तेरा रुतबा तेरा नजारा, दो जहाँ से न्यारा…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे