राधा मीरा दोनों से तू नेह निभाए रे भजन लिरिक्स

राधा मीरा दोनों से तू नेह निभाए रे भजन लिरिक्स

राधा मीरा दोनों से तू,
नेह निभाए रे।

दोहा – तू मीरा का सांवरिया,
तू राधा का श्याम,
जहाँ पुकारे जो तुझे,
वहीं पे तेरा धाम।



राधा मीरा दोनों से तू,

नेह निभाए रे,
रात वृंदावन में तू बिताए,
दिन मेवाड़ बिताए रे,
तेरा सारा जीवन आने,
जाने में ही जाए रे,
राधा मीरा दोनो से तू,
नेह निभाए रे।।



तेरी शक्ति है राधारानी,

भक्ति है मीराबाई,
मीरा का गिरिधर नागर,
तू राधा का कृष्ण कन्हाई,
मीरा के पद सुनके रीझे,
राधा संग रास रचाए रे,
राधा मीरा दोनो से तू,
नेह निभाए रे।।



तेरी प्रीत की रीत में मोहन,

मीरा हुई दीवानी,
तेरे प्रेम के रंग रंगी है,
बरसाने की ठकुरानी,
तनिक न भेद करे प्रेमिन में,
सबको ह्रदय से लगाए रे,
राधा मीरा दोनो से तू,
नेह निभाए रे।।



राधा मीरा दोनो से तू,

नेह निभाए रे,
रात वृंदावन में तू बिताए,
दिन मेवाड़ बिताए रे,
तेरा सारा जीवन आने,
जाने में ही जाए रे,
राधा मीरा दोनो से तू,
नेह निभाए रे।।

Singer – Satish Dehra
Lyrics – Ravindra Jain Ji


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे