प्यार से बुलाओ तो मेरा श्याम आ ही जाता है लिरिक्स

प्यार से बुलाओ तो,
मेरा श्याम आ ही जाता है,
दर पे रोते रोते आंसू जो बहाए,
सुन ये जाता है, सुन ये जाता है,
प्यार सें बुलाओ तो,
मेरा श्याम आ ही जाता है।।

तर्ज – शीशा हो या दिल हो।



संकट में जब आते है,

तब सब ही ठुकराते है,
कैसी दुनियादारी है,
सबने ठोकर मारी है,
आया मेरा श्याम प्यारा,
मैंने जब इसे पुकारा,
जब जब ये आता है,
हारा जीत जाता है,
प्यार सें बुलाओ तो,
मेरा श्याम आ ही जाता है।।



करते थे यकी सबपे,

सब तो हमारे है,
तूफा एक ऐसा आया,
उसने ये हमें बताया,
जिनपे हमको यकीं था,
वही साथ ना देगा,
जब सब छोड़ जाता है,
मेरा श्याम तब ये आता है,
प्यार सें बुलाओ तो,
मेरा श्याम आ ही जाता है।।



श्याम के दर जो आते है,

नाम अमर कर जाते है,
बिन मांगे सब मिलता है,
श्याम से नाता दिल का है,
श्याम की महिमा जो गाते है,
श्याम के रंग में वो रंग जाते है,
हारकर जो आता है,
मेरा श्याम अपनाता है,
प्यार सें बुलाओ तो,
मेरा श्याम आ ही जाता है।।



प्यार से बुलाओ तो,

मेरा श्याम आ ही जाता है,
दर पे रोते रोते आंसू जो बहाए,
सुन ये जाता है, सुन ये जाता है,
प्यार सें बुलाओ तो,
मेरा श्याम आ ही जाता है।।

स्वर – अमरकांत जी मिश्रा।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मस्त महीना सावन का यह आया है भजन लिरिक्स

मस्त महीना सावन का यह आया है भजन लिरिक्स

मस्त महीना सावन का यह आया है, शिवरात्रि त्यौहार भी पावन लाया है, शिव जटाओं से निकली मां गंगा के, पावन जल से शिवजी को नहलाया है।। तर्ज – दूल्हे…

जय श्री श्याम जय मोरवीनंदन खाटूश्याम स्तुति लिरिक्स

जय श्री श्याम जय मोरवीनंदन खाटूश्याम स्तुति लिरिक्स

जय श्री श्याम जय मोरवीनंदन, श्लोक – मोरवीनंदनम वन्दे, वन्दे श्रीकृष्ण रूपिणम, शीशदानिम सदा वन्दे, पाप ताप निवारिणम। जय श्री श्याम जय मोरवीनंदन, जय लीले असवारी की।। परम तपस्वी शक्ति…

सांवरा बेगो आजा रे म्हे बाट उडीका तेरी भजन लिरिक्स

सांवरा बेगो आजा रे म्हे बाट उडीका तेरी भजन लिरिक्स

सांवरा बेगो आजा रे, म्हे बाट उडीका तेरी, आकर धीर बंधा जा रे, म्हे बाट उडीका तेरी।। तर्ज – बता मेरे यार सुदामा। नैया बीच भँवर में डोले, डगमग खावे…

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो मेरे सांवरे भजन लिरिक्स

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो भजन लिरिक्स

तेरे हाथ में मेरा हाथ हो, तेरे हाथ में मेरा हाथ हो, यूँ ही हर घड़ी मुलाकात हो, मेरे सांवरे, मेरे सांवरे, जब भी करूँ जिससे करूँ, जब भी करूँ…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे