प्रकट हो मेरे बालाजी तेरा सजा दिया दरबार

प्रकट हो मेरे बालाजी,
तेरा सजा दिया दरबार।।



तेरे दर्शन की खटक लगी स,

कब होगा दीदार,
घर घर में तेरी चौकी लागः,
मंगल और शनिवार,
हो बाबा मंगल और शनिवार,
प्रकट हों मेरे बालाजी,
तेरा सजा दिया दरबार।।



कोए बजरंगी कोए बालाजी,

कोए कहता पवनकुमार,
बारा नाम तेरे मन भावन,
रटया करः संसार,
हो बाबा रटया करः संसार,
प्रकट हों मेरे बालाजी,
तेरा सजा दिया दरबार।।



तेरे दर्शन बिन इस जीवन का,

कोए नहीं आधार,
तेरे भक्तां ने चौबीस घंटे,
तेरा सतावः प्यार,
हो बाबा तेरा सतावः प्यार,
प्रकट हों मेरे बालाजी,
तेरा सजा दिया दरबार।।



गुरु मुरारी हे बलकारी,

छोड गए संसार,
राजपाल प हाथ तेरा स,
कौशिक ने लगागे पार,
हो बाबा कौशिक ने लगागे पार,
प्रकट हों मेरे बालाजी,
तेरा सजा दिया दरबार।।



प्रकट हो मेरे बालाजी,

तेरा सजा दिया दरबार।।

गायक – मुकेश उरलाना जी।
प्रेषक – राकेश कुमार जी।
खरक जाटान(रोहतक)
9992976579


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

ले रोग काटिये री माँ काली हाथ बढाकै

ले रोग काटिये री माँ काली हाथ बढाकै

ले रोग काटिये री, माँ काली हाथ बढाकै।। तेरी सुरत कितनी प्यारी, माँ लागै सबतै न्यारी, कुछ दया दिखाई ये री, माँ काली हाथ बढाकै।। मरघट में पूजन आऊ, तेरा…

करियो सेवा दिन और रात जिस माँ ने जन्म दिया है लिरिक्स

करियो सेवा दिन और रात जिस माँ ने जन्म दिया है लिरिक्स

करियो सेवा दिन और रात, जिस माँ ने जन्म दिया है।। प्रथम गुरु बताई माता, सबसे ऊंचा मां का नाता, जाणै दुनिया बात, जिस माँ ने जन्म दिया है, करीयो…

मेंहदीपुर में संकट कटता ओपरी पराई का भजन लिरिक्स

मेंहदीपुर में संकट कटता ओपरी पराई का भजन लिरिक्स

मेंहदीपुर में संकट कटता, ओपरी पराई का, नीचे मंदिर बालाजी का, ऊपर काली माई का।। अर्जी लावण आले ने, बाबा का आर्शीवाद मिले, बीच भवन में एक कुणे में, डिब्बे…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे