प्रभु तुमको वंदन मैं करता हूँ अर्पण ये जीवन मेरा लिरिक्स

प्रभु तुमको वंदन,
मैं करता हूँ अर्पण,
ये जीवन मेरा,
हे करुणा के सागर,
अनादि का काटो,
ये बन्धन मेरा,
प्रभु तुमकों वंदन,
मैं करता हूँ अर्पण।।



तुम्ही ध्येय हो और,

तुम्ही ध्यान मेरे,
मैं जब तक भी जन्मु,
हो भगवान मेरे,
मेरा जब मरण हो,
तेरी ही शरण हो,
हर एक स्वांस में होवे,
चिंतन तेरा,
प्रभु तुमकों वंदन,
मैं करता हूँ अर्पण,
ये जीवन मेरा।।



प्रभु अवगुणों का,

हूँ मैं तो पिटारा,
मगर तुमने कितने ही,
पतितों को तारा,
भँवर में है नैय्या,
बनो तुम खिवैय्या,
यही आस सुन लोगे,
कृन्दन मेरा,

प्रभु तुमकों वंदन,
मैं करता हूँ अर्पण,
ये जीवन मेरा।।



प्रभु तुमको वंदन,

मैं करता हूँ अर्पण,
ये जीवन मेरा,
हे करुणा के सागर,
अनादि का काटो,
ये बन्धन मेरा,
प्रभु तुमकों वंदन,
मैं करता हूँ अर्पण।।

Lyrics, Composition & Voice –
Dr. Rajeev Jain
8136086301


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

दादा बेगो बेगो आजा रे हे भरतपुर का राजा रे जैन भजन

दादा बेगो बेगो आजा रे हे भरतपुर का राजा रे जैन भजन

तेरा ध्यान हम तो धरे, गुरुवर दिल से याद करे, म्हाने दर्श दिखा जा रे, दादा बेगो बेगो आजा रे, हे भरतपुर का राजा रे, दादा बेगो बेगो आजा रें।।…

हिमाचल सुरिस्वर की महिमा जग में बड़ी महान है लिरिक्स

हिमाचल सुरिस्वर की महिमा जग में बड़ी महान है लिरिक्स

हिमाचल सुरिस्वर की महिमा, जग में बड़ी महान है, नाकोडा के तीर्थोउधारक, जिनशासन की शान है।। तर्ज – सेठो की क्या करे नोकरी। घाणेराव में दीक्षा लेकर, जो बन गये…

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो भजन लिरिक्स

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो भजन लिरिक्स

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो, दोहा – माँ केशर के लाल को, कोटि कोटि प्रणाम, भक्तो रा दुखड़ा दूर करे, श्री राजेन्द्र सूरी है नाम। गुरु ज्ञान की ज्योत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे