प्रभु पार्श्व तेरा दरबार मेरे मन को लुभाता है लिरिक्स

प्रभु पार्श्व तेरा दरबार,
मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखकर दादा,
मुझे चैन आता है,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।



तेरे मुखड़े पे है नूर,

बरसे नेनो से अमीरस धार,
जिसे देख चाँद शरमाये,
ऐसा सजा मेरा दातार,
तेरी आंगिया में हीरा लाल,
शीश मुकुट तिलक है भाल,
लट धुंघराली गोरे गाल,
तेरे गल मोतियन की माल,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।



तेरे दिव्य स्वरूप का दादा,

मैं कैसे करू बखान,
जब जब भी देखे तुझको,
तेरा रूप भुलाये भान,
मेरे तुमसे जुड़े ये तार,
तुझे दिल मे लेऊँ उतार,
तेरा सूरज ओ दिलबर,
तुझे हरपल रहा निहार,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।



प्रभु पार्श्व तेरा दरबार,

मेरे मन को लुभाता है,
तेरी छवि देखकर दादा,
मुझे चैन आता है,
क्या खूब सजा सरकार,
तेरी लेऊँ नजर उतार।।

गायक – सूरज राठौर सुमेरपुर (राज.)।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

पर्व आया पर्युषण के जैनियों का पर्व सुहाना भजन लिरिक्स

पर्व आया पर्युषण के जैनियों का पर्व सुहाना भजन लिरिक्स

हो.. आया रे.. पर्व आया पर्युषण, के जैनियों का पर्व सुहाना, महिमा बड़ी है महान, के पर्व है ये सदियों पुराना। ये है पर्वा धिराज, पर्वो का सिरताज, जैनियों की…

हे मोहनखेड़ा महाराजा श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा लिरिक्स

हे मोहनखेड़ा महाराजा श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा लिरिक्स

हे मोहनखेड़ा महाराजा, श्री राजेंद्र सूरी गुरुराजा, गुरु भक्तो में छाई है खुशियां, बाजे नोबत द्वारे बाजा, हो. आई सातम की ये रात, गुरुवर आएँगे, भक्तो की सुनके पुकार, वो…

गुरुवर का हुआ उपकार बहुत अज्ञान तिमिर हरने के लिए लिरिक्स

गुरुवर का हुआ उपकार बहुत अज्ञान तिमिर हरने के लिए लिरिक्स

गुरुवर का हुआ उपकार बहुत, अज्ञान तिमिर हरने के लिए, मेरे मन को बनाया है गागर, प्रभु ज्ञान सुधा भरने के लिए, गुरुवर का हुआ ऊपकार बहुत।। तन को अपना…

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो भजन लिरिक्स

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो भजन लिरिक्स

गुरु ज्ञान की ज्योत जगाय गयो, दोहा – माँ केशर के लाल को, कोटि कोटि प्रणाम, भक्तो रा दुखड़ा दूर करे, श्री राजेन्द्र सूरी है नाम। गुरु ज्ञान की ज्योत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे