पाया है पहली बार जिसने भी मोहन का प्यार भजन लिरिक्स

पाया है पहली बार,
जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार,
श्री श्याम से मिलने को,
रहते है बेकरार,
खाटू नगर जाके ही,
मिलता है मन को करार,
पाया हैं पहली बार,
जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार।।

तर्ज – देखा है पहली बार।



बिगड़ी बना दे,

सभी संकट मिटा दे,
उन्हें जो कोई जाके,
अपनी विनती सुना दे,
वो बड़े नामवर है,
उनकी सब पे नजर है,
जो चाहे मांग लो,
देते सब मुरलीधर है,
जो चाहे मांग लो,
देते सब मुरलीधर है,
पाया हैं पहली बार,
जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार।।



भक्तो की टोली,

खेले हिल मिल के होली,
सभी रंग और गुलाल से,
अपनी भर भर के झोली,
सबके मन में उमंग है,
नाचते लेके चंग है,
श्याम जी को रिझाते,
बजाके ढोल और मृदंग है,
श्याम जी को रिझाते,
बजाके ढोल और मृदंग है,
पाया हैं पहली बार,
जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार।।



चल चल तू भी ‘शर्मा’,

दर्शन उनका पा ले,
चलके जीवन को अपने,
अब सफल तू बना ले,
है यहाँ लीले धारी,
कृष्ण मोहन मुरारी,
जो भी मांगो मिलेगा,
जो है इच्छा तुम्हारी,
जो भी मांगो मिलेगा,
जो है इच्छा तुम्हारी,
पाया हैं पहली बार,
जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार।।



पाया है पहली बार,

जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार,
श्री श्याम से मिलने को,
रहते है बेकरार,
खाटू नगर जाके ही,
मिलता है मन को करार,
पाया हैं पहली बार,
जिसने भी मोहन का प्यार,
छोड़ा नहीं वो कभी,
मुरली मनोहर का द्वार।।

Singer : Lakkha Ji


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

कृष्णा रे कृष्णा मथुरा न जइयो गोकुल न जइयो

कृष्णा रे कृष्णा मथुरा न जइयो गोकुल न जइयो

कृष्णा रे कृष्णा, मथुरा न जइयो, गोकुल न जइयो, मेरे मन मै रहियो, ओ कृष्णा रे कृष्णा, माखन चुरइयो न, गइया न चरइयो, मेरे मन मे रहियो, मेरे मन मे…

श्याम तेरी चौखट पे सुनाई ना होती भजन लिरिक्स

श्याम तेरी चौखट पे सुनाई ना होती भजन लिरिक्स

श्याम तेरी चौखट पे सुनाई ना होती, कहाँ श्याम जाते कहाँ श्याम जाते।। तर्ज – हमें और जीने की। रास्ते की पत्थर को तुमने तराशा, वरना बनाती ये दुनिया तमाशा,…

किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी भजन लिरिक्स

किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी भजन लिरिक्स

किसी रोज़ तुमसे मुलाकात होगी, तभी तुमसे बाबा दिल की बात होगी, प्रेम की कन्हैया वो बरसात होगी, तेरे बिन अधूरा हूँ अब मैं बाबा, जरा तस्वीर से तू, निकल…

अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा गणेश वंदना लिरिक्स

अपने भक्तों को प्रभु दर्श दिखाने आजा गणेश वंदना लिरिक्स

अपने भक्तों को प्रभु, दर्श दिखाने आजा, मेरे गणराज मेरी बिगड़ी, बनाने आजा।। तर्ज – तू किसी और से मिलने। गौरा के लाड़ले, शंकर के दुलारे हो तुम, रिद्धि सिद्धि…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे