पर्वत पर जिनका डेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
पर्वत पे जिसका डेरा हैं,
वो डमरू वाला मेरा है।bd।
तर्ज – दिल लुटने वाले।
इन्हे भांग धतूरा भाते है,
ये भस्मी अंग रमाते है,
कण्ठन में पहने सपेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
पर्वत पे जिसका डेरा हैं,
वो डमरू वाला मेरा है।bd।
नंदी की करे सवारी है,
और संग में गौरा प्यारी है,
भूतों ने डाला डेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
पर्वत पे जिसका डेरा हैं,
वो डमरू वाला मेरा है।bd।
डम डम डमरू जिनका बाजे,
तन बाघम्बर जिनके साजे ,
कैलाश पे जिनका बसेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
पर्वत पे जिसका डेरा हैं,
वो डमरू वाला मेरा है।bd।
पर्वत पर जिनका डेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
वो डमरू वाला मेरा है,
पर्वत पे जिसका डेरा हैं,
वो डमरू वाला मेरा है।bd।
Singer – Shri Ankush Ji Maharaj