नमस्कार देवी जयंती महारानी अर्गला स्त्रोतम लिरिक्स

नमस्कार देवी जयंती महारानी,
श्री मंगला काली दुर्गा भवानी,
कपालनी और भद्रकाली क्षमा माँ,
शिवा धात्री श्री स्वाहा रमा माँ,
नमस्कार चामुंडे जाग तारिणी को,
नमस्कार मधु केटभ संघारिणी को,
नमस्कार ब्रह्मा को वर देने वाली,
ओ भक्तो के संकट को हर लेने वाली।।



तू संसार में भक्तो को यश दिलाए,

तू दुष्टो के पंजे से सब को बचाए,
तेरे चरण पूजूँ तेरा नाम गाऊँ,
तेरे दिव्य दर्शन को हिरदे से चाहूँ,
मेरे नैनो की मैया शक्ति बढ़ा दे,
मेरे रोग संकट कृपा कर मिटा दे,
तेरी शक्ति से मैं विजय पाता जाऊं,
तेरे नाम के यश को फैलता जाऊं,
नमस्कार देवी जयँती महारानी,
श्री मंगला काली दुर्गा भवानी।।



मेरी आन रखना मेरी शान रखना,

मेरी मैया बेटे का तुम ध्यान रखना,
बनाना मेरे भाग्य दुख दूर करना,
तू है लक्ष्मी मेरे भंडार भरना,
ना निराश दर से मुझे तुम लोटाना,
सदा बेरियों से मुझे तुम बचाना,
मुझे तो तेरा बल है विश्वास तेरा,
तेरे चरणों में है नमस्कार मेरा,
नमस्कार देवी जयँती महारानी,
श्री मंगला काली दुर्गा भवानी।।



नमस्कार परमेश्वरी इंदरानी,

नमस्कार जगदम्बे जग की महारानी,
मेरा घर गृहस्थी स्वर्ग सम बनाना,
मुझे नेक संतान शक्ति दिलाना,
सदा मेरे परिवार की रक्षा करना,
ना अपराधों को मेरे दिल माही धरना,
नमस्कार और कोटि परणाम मेरा,
सदा ही मैं जपता रहूं नाम तेरा,
नमस्कार देवी जयँती महारानी,
श्री मंगला काली दुर्गा भवानी।।



जो स्त्रोत्र को प्रेम से पढ़ रहा हो,

जो हर वक़्त स्तुति तेरी कर रहा हो,
उसे क्या कमी है जमाने में माता,
भरे संपति कुल खजाने में माता,
जिसे तेरी किरपा का अनुभव हुआ है,
वो ही जीव दुनिया में उजवल हुआ है,
जगत जननी मैया का वरदान पाओ,
‘चमन’ प्रेम से पाठ दुर्गा का गाओ,
नमस्कार देवी जयँती महारानी,
श्री मंगला काली दुर्गा भवानी।।



सुख संपति सबको मिले,

रहे क्लेश ना लेश,
प्रेम से निश्चय धार कर,
पढ़े जो पाठ हमेश।
संस्कृत के श्लोकों में,
गूढ़ है रस लव लीस,
ऋषि वाक्यों के भावो को,
समझे कैसे दीन।
अति कृपा भगवान की,
‘चमन’ जब ही हो जाए,
पढ़े पाठ मन कामना,
पूरण सब हो जाए।।



नमस्कार देवी जयंती महारानी,

श्री मंगला काली दुर्गा भवानी,
Bhajan Diary Lyrics,
कपालनी और भद्रकाली क्षमा माँ,
शिवा धात्री श्री स्वाहा रमा माँ,
नमस्कार चामुंडे जाग तारिणी को,
नमस्कार मधु केटभ संघारिणी को,
नमस्कार ब्रह्मा को वर देने वाली,
ओ भक्तो के संकट को हर लेने वाली।।

स्वर – जया किशोरी जी।


https://youtu.be/9Sg-fASKzcc

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आयी महादेवी अवतार भवानी मोरे अंगना में भजन लिरिक्स

आयी महादेवी अवतार भवानी मोरे अंगना में भजन लिरिक्स

आयी महादेवी अवतार, भवानी मोरे अंगना में। दोहा – मंदिर तोरे आइके, रहे निमंत्रण डार, खेरे की खेड़ापति, मोरे अंगना जाओ पधार। लकी द्वार अर्जी करे, महादेवी अवतार, खेरे की…

माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ भजन लिरिक्स

माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ भजन लिरिक्स

जबसे बुलावा माँ का पाया, तबसे मनवा मेरा हर्षाया, मैया के चरणों में शीश झुकाने, दौड़ा आया, माँ के दर्शन करने मैं आया हूँ, माँ की चुनर भी संग में…

ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी भजन लिरिक्स

ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी भजन लिरिक्स

ओ पालनहारी ओ मैया प्यारी, तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं, तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं, हमरी उलझन सुलझाओ मैया, तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं, तुम्हरे बिन हमरा कोई नहीं।। तर्ज…

ऊँचे पर्वत चढ़कर जो तेरे मंदिर आते हैं भजन लिरिक्स

ऊँचे पर्वत चढ़कर जो तेरे मंदिर आते हैं भजन लिरिक्स

ऊँचे पर्वत चढ़कर जो, तेरे मंदिर आते हैं, मैया जी तेरी महिमा गाते है, मैया जी तेरी महिमा गाते है, महिमा गाते है, मैया जी तेरे दर्शन पाते है।। तर्ज…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “नमस्कार देवी जयंती महारानी अर्गला स्त्रोतम लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे