ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में भजन लिरिक्स

ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में भजन लिरिक्स
राम भजन

ना राम नाम लीनो,
तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।



क्या लायो माटी में,

मिल जायगो माटी में,
एक दिन काया तेरी,
कस जाएगी काठी मैं
पानी को बबूला है,
मिल जाएगो पानी में
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।



ना राम नाम लीनो,

ना कृष्ण नाम लीनो,
ना हरी नाम लीनो,
तेने भरी जवानी मैं,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।



क्यो करता मेरा मेरा,

यहा कुछ भी नही है तेरा,
एक दिन होगा भैया ,
तेरा मरघट मे डेरा,
कुछ कमाई के ले जा रे,
कुछ कमाई नही पायो,
ऐसी जिंदगानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।



कर सच्ची भक्ति है,

भक्ति में शक्ति है
या भक्ति से भैया,
मिल जाएगी मुक्ति है,
तेने बाला पन खोयो
सारा जीवन खोयो
यू आना कानी मैं,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।



ना राम नाम लीनो,

तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे,
चुल्लू भर पानी में।।


5 thoughts on “ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में भजन लिरिक्स

  1. Bahut acha lyf ki Puri sachhii baate hh is bhajan me Jai shree krishna Jai shree Ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे