मूसा वाले से यूँ ही मुलाकात हो गई भजन लिरिक्स

आ गये गौरा के प्यारे,
होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।

तर्ज – छुप गए सारे नज़ारे।



बुद्धि के दाता वो भाग्य विधाता,

उनको जो ध्याता सुख पाता,
सुख देते हैं वो दुख हर लेते,
विद्या बुद्धि से वो झोली भर देते,
जिनने ध्याया उन्हें,
सुख की बरसात हो गई,
मुसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।



मंगलकारी हैं बड़े हितकारी,

महिमा प्रभु की निराली,
सूँड़ लंबी है और काया भारी है,
नैन रतनारे उनकी छवि प्यारी है,
काली काली ये राते,
अब प्रभात हो गई,
मुसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।



दीन दयाला है वो एकदन्त वाला,

लंबोदर गज मुख वाला,
माथे चंदन मुकुट सर पे प्यारा है,
‘राजेन्द्र’ मूसा भी उनका सबसे न्यारा है,
उनके दर्शन से क्या,
करामात हो गई,
मुसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।



आ गये गौरा के प्यारे,

होए क्या बात हो गई,
मूसा वाले से यूँ ही,
मुलाकात हो गई।।

गीतकार / गायक – राजेन्द्र प्रसाद सोनी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली भजन लिरिक्स

मैया ओ शेरावाली ऊँचे पहाड़ा वाली भजन लिरिक्स

मैया ओ शेरावाली, ऊँचे पहाड़ा वाली, विनती सुनो हमारी, आए शरण तुम्हारी, विनती सुनो हमारी, आए शरण तुम्हारी।। तर्ज – दिल में तुझे बिठा के। तेरे पावन चरणों में माँ,…

ये जीवन की डोरी तेरे हाथ सांवरे भजन लिरिक्स

ये जीवन की डोरी तेरे हाथ सांवरे भजन लिरिक्स

ये जीवन की डोरी, तेरे हाथ सांवरे, तेरे हाथ सांवरे।। तर्ज – ये दुनिया ये महफ़िल। कैसा मिला ज़हर, ये हवाओं में आज कल, मिलता नहीं है आज की, मुश्किल…

जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया भजन लिरिक्स

जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया भजन लिरिक्स

जबसे सहारा मेरा श्याम हो गया, श्याम के सहारे मेरा नाम हो गया।। तर्ज – जबसे तेरी मेरी मुलाकात। जबसे मिला है मुझे श्याम वरदानी, तबसे बदल गई जीने की…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे