मुझे हंसना सिखाया है प्रभु ने,
मुझे हँसना सिखाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने।bd।
तर्ज – दिल-ए-उम्मीद तोड़ा है।
कभी गिरता कभी था मैं संभलता,
कभी गिरता कभी था मैं संभलता,
मुझे चलना सिखाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने।bd।
है खाई ठोकरे भी मैंने काफी,
है खाई ठोकरे भी मैंने काफी,
मुझे गोदी बिठाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने।bd।
मैं सीना तान के चलता जहां में,
मैं सीना तान के चलता जहां में,
ऐसा जादू चलाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने।bd।
मुझे हंसना सिखाया है प्रभु ने,
मुझे हँसना सिखाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने,
कलेजे से लगाया है प्रभु ने।bd।
Singer – Binny Bhaiya
Lyrics – Shivam Pansari








