मोहे थाम ले कन्हैया आजा भजन लिरिक्स

मोहे थाम ले कन्हैया आजा भजन लिरिक्स

मोहे थाम ले कन्हैया आजा,
मेरा बनके खिवैया आजा,
बड़ा गहरा है भवर,
कुछ आये ना नज़र,
मोहे थाम ले कन्हैया आजा।।

तर्ज – हारे के सहारे आजा।



बेसहारा समझ,

ये जहाँ छल गया,
छोड़ मुझको बता,
तू कहाँ चल दिया,
मोहे लगता है डर,
थोड़ी कृपा तू कर,
जरा गिरते हुए को उठा जा,
बड़ा गहरा है भवर,
कुछ आये ना नज़र,
मोहे थाम ले कन्हैया आजा।।



आजमा ना मुझे,

ओ मेरे सांवरे,
आज रो रो हुए,
नैन ये बावरे,
मोहे ऐसे ना रुला,
काहे रूठा है भला,
रोती अंखियो को,
आके हँसा जा,
बड़ा गहरा है भवर,
कुछ आये ना नज़र,
मोहे थाम ले कन्हैया आजा।।



आंसुओ पे मेरे,

ये जहाँ हँस रहा,
ये जमी हँस रही,
आसमा हँस रहा,
बैरी हुआ है जहा,
अब जाऊ मैं कहाँ,
इस ‘हर्ष’ को ये बतला जा,
बड़ा गहरा है भवर,
कुछ आये ना नज़र,
मोहे थाम ले कन्हैया आजा।।



मोहे थाम ले कन्हैया आजा,

मेरा बनके खिवैया आजा,
बड़ा गहरा है भवर,
कुछ आये ना नज़र,
मोहे थाम ले कन्हैया आजा।।

Singer : Karishma Sharma


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे