​मीठी मीठी बाताँ करके चंद मुलाकाता करके भजन लिरिक्स

​मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री॥॥

तर्ज – मीठी मीठी बाता करके 



यमुना किनारे कान्हा धेनु चरावे,

मीठी मीठी बाँसुरी की तान सुनावै,
ये तेरी कैसी माया,
इसे कोई समझ ना पाया,
साँवरे ओ साँवरे,
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री॥॥



सारी सारी रात कान्हा नींद नही आये,
नींद नही आये रे कान्हा चैन नही आये,
ये तेरी केसी माया,
इसे कोई समझ ना पाया,
साँवरे ओ साँवरे,
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री॥॥



वृंदावन की कुंज गलीन मे,
रास रचावे कान्हा गोपीयन संग मे,
ये तेरी केसी माया,
इसे कोई समझ ना पाया,
साँवरे ओ साँवरे,
मीठी मीठी बाताँ करके,
चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री॥॥



​मीठी मीठी बाताँ करके,

चंद मुलाकाता करके,
दिलासा दे गयो री,
दील मेरा कान्हा ले गयो ले गयो री॥॥


 

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तू क्यूँ घबराता है तेरा श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

तू क्यूँ घबराता है तेरा श्याम से नाता है भजन लिरिक्स

तू क्यूँ घबराता है, तेरा श्याम से नाता है, जब मालिक है सिर पे, क्यों जी को जलाता है, तू क्यूँ घबराता हैं, तेरा श्याम से नाता है।। तू देख…

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ​अब ना लागे जिया घर मे

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में

लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में ​अब ना लागे जिया, घर मे परीवार मे, लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में।। दिल हुआ है उसी का दिवाना,…

बन ज्या दीवाना तू श्याम की धुन में हो ज्या मस्ताना लिरिक्स

बन ज्या दीवाना तू श्याम की धुन में हो ज्या मस्ताना लिरिक्स

बन ज्या दीवाना तू, श्याम की धुन में हो ज्या मस्ताना, बन जा दीवाना, मस्त मगन हो गाता जा तू, श्याम तराना, बन जा दीवाना।। श्याम शरण में आते ही तू,…

खाटू वाले श्याम हमें भूल ना जाना भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम हमें भूल ना जाना भजन लिरिक्स

खाटू वाले श्याम हमें भूल ना जाना, जल्दी जल्दी खाटू में हमको बुलाना।bd। तर्ज – परदेसियों से ना। जपते रहे हम नाम तुम्हारा, छूटे कभी ना हमसे खाटू द्वारा, होता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “​मीठी मीठी बाताँ करके चंद मुलाकाता करके भजन लिरिक्स”

  1. फ़िल्मी तर्ज – मीठी मीठी बाता करके (सुनिधि चौहान)

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे