मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार,
दास तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊँ,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।
तर्ज – मै तेरा हो जाऊँ।
दुनिया के झूठे नाते,
मै छोड़ के आया हूँ,
अपना ले खाटू वाले,
दुनिया का सताया हूँ,
मेरी सुनले दीन दयाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।
अपने भक्तो की सुनते,
लखदातार कहाते हो,
हारे हुओ को तुम ही,
बाबा जीत दिलाते हो,
माँ अहलवती के लाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।
मेरी नैया डगमग डोले,
अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलाई,
आकर पार लगा जाओ,
‘टोनी’ को लो संभाल
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।
मेरी विनती सुनो सरकार,
मेरे बाबा लखदातार,
दास तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फ़िलहाल,
मै तेरा हो जाऊँ,
कुछ ऐसा कर कमाल,
मैं तेरा हो जाऊँ,
झूठी दुनिया का हूँ फिलहाल,
मैं तेरा हो जाऊँ।।
Singer & Lyricist – Sukhjeet Singh Toni








Very good bhajan. Peaple will give their attention towards God listening this song.Thanks for uploading!!