मेरी विनती करो स्वीकार,
मैया मै तेरे द्वार आ गया,
द्वार आ गया हो मैया,
द्वार आ गया।।
नौ दिन माता जोत जलाऊं,
तेरी महिमा निसदिन गाउँ,
तेरी पूजा करूँ दिनरात,
मैया मैं तेरे द्वार आ गया।।
लाल चुनरिया तुमको चढ़ाऊं,
हलवा पूरी भोग लगाऊं,
मैं तुमको मनाऊं आठो याम,
मैया मैं तेरे द्वार आ गया।।
तेरी माया जग से न्यारी,
तेरे नाम का मैं हूं पुजारी,
लाज रखना मेरी देवी माँ,
मैया मैं तेरे द्वार आ गया।।
मेरी विनती करो स्वीकार,
मैया मै तेरे द्वार आ गया,
द्वार आ गया हो मैया,
द्वार आ गया।।
लेखक एवं गायक – श्री मुकेश यादव छिंदवाड़ा।
9827756945