मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी भजन लिरिक्स

मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी भजन लिरिक्स
दुर्गा माँ भजनमनीष तिवारी भजन

मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी,
जागरण के लिए सारी रात देदी,
करलो जागरण मईया का,
दिल से नाम लो मईया का।।



जिस घर हो ज्योति का उजाला,

वही घर होता जग में निराला,
गायक गुणियों में माँ,
ऋषि मुनियो में माँ,

अपने भक्तो को भक्ति की रात देदी,
जागरण के लिए सारी रात देदी।।



रात का जो भी जागरण करावे,

भगवती मईया घर उसके आवे,
लेके बजरंगी संग,
भैरो मस्त मलंग,

हो माँ ने भक्तो को दर्शन की दात दे दी,
जागरण के लिए सारी रात देदी।।



दुःख हरति ये दीन दयाला,

ये माँ काली ये माँ ज्वाला
मारे शुम्भ-निशुम्भ,
मधु के सब कुटुंब,

माँ ने कैसे कैसे दुष्टो को मात देदी
जागरण के लिए सारी रात देदी।।



मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी,

शेरो वाली ने कैसी सौगात देदी,
जागरण के लिए सारी रात देदी,
करलो जागरण मईया का
दिल से नाम लो मईया का।।


One thought on “मेरी मईया ने कैसी सौगात देदी भजन लिरिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे