मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता भजन लिरिक्स

मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे,
इतना दिया मेरी माता।
मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं,
सोयी तकदीर जगायी,
ये बात ना सुनी सुनाई,
मैं खुद बीती बतलाता रे,
इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता।।



मान मिला सम्मान मिला,

गुणवान मुझे संतान मिली,
धन धान मिला नित ध्यान मिला,
माँ से ही मुझे पहचान मिली
घरबार दिया मुझे माँ ने,
बेशुमार दिया मुझे माँ ने,
हर बार दिया मुझे माँ ने,
जब जब मैं माँगने जाता मुझे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।।



मेरा रोग कटा मेरा कष्ट मिटा,

हर संकट माँ ने दूर किया,
भूले से कभी जो गुरुर किया,
मेरे अभिमान को चूर किया,
मेरे अंग संग हुई सहाई,
भटके को राह दिखाई,
क्या लीला माँ ने रचाई,
मैं कुछ भी समझ ना पाता इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।।



उपकार करे भव पार करे,

सपने सब के साकार करे,
ना देर करे माँ मेहर करे,
भक्तो के सदा भंडार भरे,
महिमा निराली माँ की,
दुनिया है सवाली माँ की,
जो लगन लगा ले माँ की,
मुश्किल में नहीं घबराता रे इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।।



कर कोई जतन ऐ चंचल मन,

तू होके मगन चल माँ के भवन,
पा जाये नयन पावन दर्शन,
हो जाये सफल फिर ये जीवन,
तू थाम ले माँ का दामन,
ना चिंता रहे ना उलझन,
दिन रात मनन कर सुमिरन,
चाकर माँ कहलाता इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गई रे इतना दिया मेरी माता।।



मेरी झोली छोटी पड़ गई रे,

इतना दिया मेरी माता।
मेरी बिगड़ी माँ ने बनायीं,
सोयी तकदीर जगायी,
ये बात ना सुनी सुनाई,
मैं खुद बीती बतलाता रे,
इतना दिया मेरी माता,
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता।।

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

जहाँ आसमां झुके जमीं पर सर झुकता संसार का भजन लिरिक्स

जहाँ आसमां झुके जमीं पर सर झुकता संसार का माँ भजन लिरिक्स

जहाँ आसमां झुके जमीं पर, सर झुकता संसार का, वही पे देखा हमने जलवा, माँ तेरे दरबार का।। तर्ज – हमदम मेरे मान भी जाओ। इक तिरकुट पर्वत प्यारा, जहाँ…

मैया नवरातो में जब धरती पे आती है भजन लिरिक्स

मैया नवरातो में जब धरती पे आती है भजन लिरिक्स

मैया नवरातो में, जब धरती पे आती है, किसको है क्या देना, ये सोच के आती है, मैया नवरातो मे, जब धरती पे आती है, मैया नवरातो में।। तर्ज – बाबुल…

जय महाकाली शेरावाली सारे जग की तू रखवाली भजन लिरिक्स

जय महाकाली शेरावाली सारे जग की तू रखवाली भजन लिरिक्स

जय महाकाली शेरावाली, सारे जग की तू रखवाली, तेरे दर पे आने का सजदा करूँ, तेरी याद माँ मुझको आने लगी, जय महाकाली शेरोवाली, सारे जग की तू रखवाली।। तर्ज…

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी लिरिक्स

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी लिरिक्स

बैठ नजदीक तू मेरी माँ के, हर कड़ी दिल की जुड़ने लगेगी, देख नजरो से नजरे मिला के, तुझसे बाते वो करने लगेगी।। तर्ज – इतनी शक्ति हमें देना। ये…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे