दरबार श्याम तेरा प्यारा,
लागे है सबसे न्यारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनाएंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनाएंगे,
जब लगे तेरा जयकारा,
धरती अंबर गूंजे सारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनायेंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनायेंगे।।
तर्ज – तेरी मेरी कट्टी हो जाएगी।
अद्भुत श्रंगार तेरा सजता,
जिसे देख देख चंदा लजता,
जब लीले चढ़कर तू बैठे,
सेठों के सेठ तुझे कहते,
तू भरे दुखियों का भंडारा,
जिसने भी झोली पसारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनायेंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनायेंगे।।
माखन मिश्री का केक बना,
हम लाएंगे श्याम तू चखना,
तेरे दर पे धूम मचाएंगे,
तुझे अपने साथ नचायेंगे,
चले कोई ना बहाना तुम्हारा,
चाहे कर ले तू लाख इशारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनायेंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनायेंगे।।
हम भेंट में क्या दे जन्मदिन पर,
हमें नौकर रख ले जीवन भर,
तोहफे में दिल ये न्योछावर है,
तेरे प्रेम के रस में जो तर है,
उपहार जो तूने स्वीकारा,
“सोनू” का भाग्य संवारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनायेंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनायेंगे।।
दरबार श्याम तेरा प्यारा,
लागे है सबसे न्यारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनाएंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनायेंगे,
जब लगे तेरा जयकारा,
धरती अंबर गूंजे सारा,
सब मिलकर खाटू आएंगे,
बाबा का जन्मदिन मनायेंगे,
मेरे श्याम का जन्मदिन मनायेंगे।।
Singer – Radha Chaudhary
6203748282
Writer- Smita Sharma Sonu








