मेरे सतगुरू तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है सबसे खरी भजन लिरिक्स

मेरे सतगुरू तेरी नौकरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी।।

तर्ज-जिंदगी की ना टूटे लड़ी। 



मेरे सतगूरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे दरबार की हाजरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



खुशनसीबी का जब गुल खिला,

तब कही जाके ये दर मिला, 
हो गई अब तो रहमत तेरी, 
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



मै नही था किसी काम का,

ले सहारा तेरे नाम का,
बन गई अब तो बिगड़ी मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



जबसे तेरा गुलाम हो गया,

तबसे मेरा भी नाम हो गया,
वरना औकात क्या थी मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



मेरी तनख्वाह भी कूछ कम नही,

कूछ मिले ना मिले ग़म नही,
होगी ऐसी कहाँ दुसरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



इक वीयोगी दीवाना हूँ मै,

खाक चरणों की चाहता हूँ मै,
आखरी ईल्तेजा है मेरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥



मेरे सतगूरू तेरी नौकरी,

सबसे बढ़िया है सबसे खरी,
तेरे दरबार की हाजरी,
सबसे बढ़िया है सबसे खरी॥॥


पिछला लेखउड़ गई रे नींदिया मेरी बंसी श्याम ने बजाई रे भजन लिरिक्स
अगला लेखराधे कहने की आदत सी हो गयी है भजन लिरिक्स
Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 टिप्पणी

आपको ये भजन (पोस्ट) कैसा लगा?

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें