ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स

ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,
श्लोक – विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय,

लम्बोदराय सकलाय जगत हिताय,
नागाननाय श्रुतियज्ञभूषिताय,
गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते।।

तर्ज – तेरे होंठों के दो फूल प्यारे प्यारे।



ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,

भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे।।



तेरी काया कँचन कँचन,

किरणों का है जिसमे बसेरा,
बाबा सूंड-सुंडाली मूरत,
तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा,
तेरी महिमा अपरंपार, तुमको पूजे ये संसार,
प्रभु अमृत रस बरसा जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे।।



देवा भजन तुम्हारे गायें,

सबसे पहले हम तुमको मनायें,
धुप दीपो की ज्योति जलायें,
मन-मंदिर मे झांकी सजायें,
मेरे बाबा गणराज, दे दो भक्ति का तुम दान,
प्रभु नैया पार लगा जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।



मेरे विघ्न विनाशक देवा,

सबसे पहले करें तेरी सेवा,
सारे जग मे है आनंद छाया,
बोलो जय-जय गजानंद देवा,
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुँघरु की खनक खनका जाना_आ जाना,
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे।।



मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे,

भोले बाबा जी की आँखों के तारे,
देवा सभा बीच में आ जाना_आ जाना,
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

भजले राम राधेश्याम सीताराम भजले भजन लिरिक्स

भजले राम राधेश्याम सीताराम भजले

भजले राम राधेश्याम, सीताराम भजले, जिंदगानी का कोई भरोसा नहीं, जिंदगानी का कोई भरोसा नहीं, जिंदगानी का कोई भरोसा नहीं, भजले राम राधे-श्याम, सीताराम भजले, जिंदगानी का कोई भरोसा नहीं।।…

मैया थारो रूप मन भायो जियो हरषायो भजन लिरिक्स

मैया थारो रूप मन भायो जियो हरषायो भजन लिरिक्स

मैया थारो रूप मन भायो, जियो हरषायो, कुण म्हारी मैया ने सजायो, बनड़ी सी लागे म्हारी माँ, सोणी सोणी लागे म्हारी माँ।। तर्ज – पग पग दीप जलाएं। सिंदूरी थारो…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

5 thoughts on “ओ मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे भजन लिरिक्स”

  1. वा$$$ ह,वाह इसे कहते है दिल को छुने वाला भजन

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे