मेरे बांके बिहारी बड़े प्यारे लगते कही नज़र न लगे इनको हमारी

मेरे बांके बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी,
मेरे कुंज बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी।।



पीला पटका बिहारीजी का प्यारा लगता,

हार फूलो का गले मे प्यारा लगता,
कही नज़र न लगे इनको हमारी,
मेरे बाँके बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी।।



मोर मुकट सांवरे पे प्यारा लगता,

और कानों में कुण्डल प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी,
मेरे बाँके बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी।।



कंगन बिहारी जी के प्यारे लगते,

सबको बंसी बजाते बड़े प्यारे,
कही नज़र न लगे इनको हमारी,
मेरे बाँके बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी।।



‘कपिल’ चरणों मे तेरे सर झुकाता,

बार बार वृंदावन में चला आता,
कही नज़र न लगे इनको हमारी,
मेरे बाँके बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी।।



मेरे बांके बिहारी बड़े प्यारे लगते,

कही नज़र न लगे इनको हमारी,
मेरे कुंज बिहारी बड़े प्यारे लगते,
कही नज़र न लगे इनको हमारी।।

गायक / प्रेषक – कपिल खुराना।
9990026386


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

थे ही जानो जी हाथां में थारे या पतवार भजन लिरिक्स

थे ही जानो जी हाथां में थारे या पतवार भजन लिरिक्स

थे ही जानो जी, हाथां में थारे या पतवार, म्हे तो हाँ तेरे भरोसे, म्हे तो हाँ तेरे भरोसे, सगळो परिवार, थे ही जाणो जी, हाथां में थारे या पतवार।।…

बाबा हर हालात बदलेगा श्याम भजन लिरिक्स

बाबा हर हालात बदलेगा श्याम भजन लिरिक्स

सच्चा भरोसा तेरी, बिगड़ी बात बदलेगा, आ श्याम शरण में, बाबा हर हालात बदलेगा, बाबा हर हालात बदलेंगा।bd। baba har halat badlega lyrics तर्ज – अफसाना लिख रही हूँ। बस…

जब कोई बात बिगड़ जाए तब देगा साथ तेरा वो सांवरा लिरिक्स

जब कोई बात बिगड़ जाए तब देगा साथ तेरा वो सांवरा लिरिक्स

जब कोई बात बिगड़ जाए, जब तू अकेला पड़ जाए, तब देगा साथ तेरा वो सांवरा, दुनिया में कोई अपना, जब तुझको ना नज़र आये, तब देगा साथ तेरा वो…

खाटू आते है ज्योत जगा के भजन सुना के तुझे रिझाते है लिरिक्स

खाटू आते है ज्योत जगा के भजन सुना के तुझे रिझाते है लिरिक्स

खाटू आते है खाटू आते हैं, ज्योत जगा के भजन सुना के, तुझे रिझाते है, खाटू आते हैं खाटू आते हैं।। तर्ज – मैं ना भूलूंगा। खाटू की माटी तो,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे