लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
आसमां में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सितारा श्याम तू है।।
जिस दिन से बाबा तेरा,
सहारा मिला है,
उस दिन से बाबा,
बड़ा चैन मिला है,
दुनिया में नजारे बड़े होंगे,
मेरा तो नजारा श्याम तू है,
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तों सहारा श्याम तु है।।
साथ तेरा मिल गया जो,
मेरी खुश नसीबी है,
तू है संग तो अमीरी,
तुझ बिन गरीबी है,
दुनिया में हीरे बड़े होंगे,
मेरा तो नगीना श्याम तू है,
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तों सहारा श्याम तु है।।
खुश हूँ के बाबा तू,
मेरे आस पास है,
‘कन्हैया’ का खाटू वाले,
तू ही तो खास है,
लोगो के समय खराब होंगे,
मेरा तो समय ही श्याम तू है,
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तों सहारा श्याम तु है।।
लोगो के सहारे बड़े होंगे,
मेरा तो सहारा श्याम तू है,
आसमां में तारे बड़े होंगे,
मेरा तो सितारा श्याम तू है।।
गायक – कन्हैया मित्तल जी।
प्रेषक – साहिल सांखला।