माता गौरा के लाल तुम्हे आना पड़ेगा लिरिक्स

माता गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा,
देवा आ करके लाज को,
निभाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।



सबसे पहले तुमको मनाऊ,

देवा आ करके आसन,
लगाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।



मेरी नय्या भंवर में,

डूबी जा रही,
मेरी नय्या को पार,
लगाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।



नारद शारद तुमको ध्यावे,

देवा लड़वन का भोग,
लगाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।



सूरदास प्रभु तुम्हरे मिलन को,

भव सागर से नाव को,
तिराना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।



माता गौरा के लाल,

तुम्हे आना पड़ेगा,
देवा आ करके लाज को,
निभाना पड़ेगा,
मैया गौरा के लाल,
तुम्हे आना पड़ेगा।।

गायक – ललित जी महाराज।
प्रेषक – घनश्याम बागवान सिद्दीकगंज।
7879338198


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

आना गणपति देवा हमारे घर कीर्तन में भजन लिरिक्स

आना गणपति देवा हमारे घर कीर्तन में भजन लिरिक्स

आना गणपति देवा, हमारे घर कीर्तन में, मंगल कारज हो जब, हमारे घर आँगन में, दर्शन दिखाना तुम, हमको ऐ देवा, आना होके सवार, मूषक वाले वाहन में, आना गणपतिं…

घुमतड़ा घर आवो ओ म्हारा प्यारा गजानन भजन लिरिक्स

घुमतड़ा घर आवो ओ म्हारा प्यारा गजानन भजन लिरिक्स

घुमतड़ा घर आवो, ओ म्हारा प्यारा गजानन, खेलतड़ा घर आवो, ओ म्हारा प्यारा गजानन।। ब्रम्हा पधारो विष्णु पधारो देवा, संग में ले आना सरस्वती को, ओ म्हारा प्यारा गजानन, घुमतड़ा…

आओ गजानन प्यारे गिरिजा के दुलारे भजन लिरिक्स

आओ गजानन प्यारे गिरिजा के दुलारे भजन लिरिक्स

आओ गजानन प्यारे, गिरिजा के दुलारे, आओ गजानन प्यारें, गिरिजा के दुलारे।। सब देवन में देव कहाए, पूजूँ चरण तुम्हारे, गिरिजा के दुलारे, आओ गजानन प्यारें, गिरिजा के दुलारे।। हरी…

जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान लिरिक्स

जय जय गणेश भगवान नहीं कोई भी आप समान लिरिक्स

जय जय गणेश भगवान, नहीं कोई भी आप समान, दे दो प्रभु वरदान, तुम्ही सारे सुखकर्ता हो, तुम्ही सारे दुखहर्ता, तुमसा ना कोई महान, तुमसा ना कोई महान।। तर्ज –…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे