मन हो जा दिवाना रे बालाजी के चरणों में भजन लिरिक्स

मन हो जा दिवाना रे,
बालाजी के चरणों में,
तू करले ठिकाना रे,
बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
बालाजी के चरणों में।।



पिता पवन अंजनी महतारी,

शिव शंकर के हो अवतारी,
सारा झुकता जमाना रे,
बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
बालाजी के चरणों में।।



अष्ट सिद्धि नवनिधि के दाता,

दिनों के अटके काम बनाता,
सारा रहता खजाना रे,
बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
बालाजी के चरणों में।।



निर्धन को धनवान बनाते,

निर्बल को बलवान बनाते,
तू भी मन को लगाना रे,
बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
बालाजी के चरणों में।।



तन के सारे रोग मिटाते,

भवर से नैया पार लगाते,
अपनी विनती सुनाना रे,
बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
बालाजी के चरणों में।।



मन हो जा दिवाना रे,

बालाजी के चरणों में,
तू करले ठिकाना रे,
बालाजी के चरणो में,
मन हो जा दीवाना रे,
बालाजी के चरणों में।।



Suggested By : Rk Meena

इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

श्री राम की तू जपले रे माला मिलेंगे तुझे हनुमाना

श्री राम की तू जपले रे माला, मिलेंगे तुझे हनुमाना, प्रभु राम की तू जपले रे माला, मिलेंगे तुझे हनुमाना, मिलेंगे तुझे हनुमाना, श्री राम की तु जपले रे माला,…

राम नाम को जपता सुबहो शाम है ऐसा मेरा बजरंगबली हनुमान है

राम नाम को जपता सुबहो शाम है ऐसा मेरा बजरंगबली हनुमान है

राम नाम को जपता, सुबहो शाम है, ऐसा मेरा बजरंगबली, हनुमान है, मेरा हनुमान है, वो जपता राम है, राम नाम कों जपता, सुबहो शाम है, ऐसा मेरा बजरंगबली, हनुमान…

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो भजन लिरिक्स

आसरो बालाजी म्हने थारो थे कष्ट निवारो भजन लिरिक्स

आसरो बालाजी म्हने थारो, थे कष्ट निवारो, पधारो म्हारे आंगणिये पधारो, थारी मैं बुलावा जय जय कार।। सालासर में सज्यो है दरबार, अंजनी का लाला दुखियारा दातार, थाने जो धेयावे…

अंजनी के लाल हो तुम भक्त हो सियाराम के भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल हो तुम भक्त हो सियाराम के भजन लिरिक्स

अंजनी के लाल हो तुम, भक्त हो सियाराम के, ऐसे हो तुम दाता दयालु, जग के पालन हार हो, अंजनी के लाल हों तुम, भक्त हो सियाराम के।। जागते सोते…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “मन हो जा दिवाना रे बालाजी के चरणों में भजन लिरिक्स”

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे