मैंने जिंदगी गुजारी प्रभु दान करते करते भजन लिरिक्स

मैंने जिंदगी गुजारी प्रभु दान करते करते भजन लिरिक्स
विविध भजन

मैंने जिंदगी गुजारी,
प्रभु दान करते करते,
अब मांग मांगता हूँ,
भगवान मरते मरते।।

(प्रसंग – दानवीर कर्ण व श्री कृष्ण संवाद)



जिद आपकी जनार्दन,

जिद मेरी भी निभाना,
जनता जड़द ना भूले,
मेरी भूले भूल जाना,
जहाँ लाश ना जली हो,
मेरी लाश को जलाना,
मैं बार बार मागूं,
वरदान मरते मरते,
अब मांग मांगता हूँ,
भगवान मरते मरते।।



यहां भीष्म सो भष्म भये,

इस भूमि पर मुरारी,
दुर्योधन हजार जल गये,
हे बांकुरे बिहारी,
फिर कर्ण की क्या गिनती,
बिनती है हमारी,
खाली बचा ना अब तक,
स्थान जलते जलते,
अब मांग मांगता हूँ,
भगवान मरते मरते।।



ये सामने समस्या,

देखी है जब कन्हाई,
चिंता थी एक चित में,
चिता हाथ पे बनाई,
फिर कर्ण की वो लाश,
अपने हाथ पे जलाई,
चंचल थके ना अब तक,
प्रभु गान करते करते,
अब मांग मांगता हूँ,
भगवान मरते मरते।।



मैंने जिंदगी गुजारी,

प्रभु दान करते करते,
अब मांग मांगता हूँ,
भगवान मरते मरते।।

गायक – रामकुमार प्रजापति।
प्रेषक – मानसिंह कुशवाहा।
9685929268


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे