मैं हूँ तुम्हारा तुम हो हमारे भजन लिरिक्स

मैं हूँ तुम्हारा तुम हो हमारे,
तुम सा ना प्यारा कोई,
तुम सा ना प्यारा कोई,
है श्याम प्यारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे।।

तर्ज – जहाँ ले चलोगे।



तुम हो समुंदर मैं बूँद तेरी,

तुझसे अलग क्या है पहचान मेरी,
तुम हो समुंदर मैं बूंद तेरी,
तुझसे अलग क्या है पहचान मेरी,
जो कुछ भी पाया मैंने,
तुम से मिला रे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे।।



बड़ा ध्यान रखते हो दर पे बुला के,

जब मैं बुलाऊं तुम भी रुक नहीं पाते,
बड़ा ध्यान रखते हो दर पे बुला के,
जब मैं बुलाऊं तुम भी रुक नहीं पाते,
तुम ही हो साथी मेरे,
तुम ही हो सहारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे।।



चरणों में विनती है मुझको निभाना,

दीनदयालु मुझको भूल ना जाना,
चरणों में विनती है मुझको निभाना,
दीनदयालु मुझको भूल ना जाना,
रात दिवस ‘बिन्नू’,
यही तो पुकारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे।।



मैं हूँ तुम्हारा तुम हो हमारे,

तुम सा ना प्यारा कोई,
तुम सा ना प्यारा कोई,
है श्याम प्यारे,
मैं हूं तुम्हारा तुम हो हमारे।।

स्वर – संजय मित्तल जी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा भजन लिरिक्स

मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा भजन लिरिक्स

मेरी झोली भर दीजिये, श्याम बाबा, मेरा काम कर दीजिये, श्याम बाबा।। मैं आया हूँ शरण तुम्हारी, मुझको गले लगाना, सारी दुनिया ने ठुकराया, तुम तो अपना बनाना, सिर हाथ…

जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं भजन लिरिक्स

जब कोई नहीं आता मेरे श्याम आते हैं भजन लिरिक्स

जब कोई नहीं आता, मेरे श्याम आते हैं, मेरे दुःख के दिनों में वो, बड़े काम आते हैं।। मेरी नैया चलती है, पतवार नहीं मिलती, मेरी नैया चलती है, पतवार…

श्री श्याम कली अवतारी भजन लिरिक्स

श्री श्याम कली अवतारी भजन लिरिक्स

हर्ष मनाओ मंगल गाओ, करलो स्वागत की तैयारी, प्रगटे भीमसेन के लाडेसर, श्री श्याम कली अवतारी, दर्शन को अखियाँ तरस रही, फूलों की वर्षा बरस रही, कर माणक मोती दान,…

जो हारा सांवरे जग से तू हारे का सहारा है भजन लिरिक्स

जो हारा सांवरे जग से तू हारे का सहारा है भजन लिरिक्स

जो हारा सांवरे जग से, तू हारे का सहारा है, मेरी इस डूबती नैया का, का तू ही किनारा है, जमाने ने ठुकराया, संभालो सांवरे मोहन, हे माझी तू ही…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे