मैं ढूंढ नहीं पाया,
दिलदार कोई ऐसा,
जो प्यार करे मुझसे,
बाबा तेरे जैसा,
साँवरे तेरे है हम साँवरे,
साँवरे तेरी कसम साँवरे।।
तर्ज – मिलना हमें तुमसे।
आँसू कभी छलके,
जो आँख से मेरी,
तुम दौड़ के आते,
करते नहीं देरी,
साथी नहीं देखा,
मैंने कोई ऐसा,
जो प्यार करे मुझसे,
बाबा तेरे जैसा,
साँवरे तेरे है हम साँवरे,
साँवरे तेरी कसम साँवरे।bd।
दिल को कभी मेरे,
तोड़ा नहीं तुमने,
मुझको अकेला भी,
छोड़ा नहीं तुमने,
रिश्ता निभाया है,
तूने मात पिता जैसा,
जो प्यार करे मुझसे,
बाबा तेरे जैसा,
साँवरे तेरे है हम साँवरे,
साँवरे तेरी कसम साँवरे।।
बस तेरी शरण मिले,
अब कोई चाह नहीं,
इस झूटे जग की तो,
मुझको परवाह नहीं,
पाया ‘अनुज’ ने तो,
है प्यार तेरा ऐसा,
कोई ना कर सके,
मेरे श्याम के जैसा,
साँवरे तेरे है हम साँवरे,
साँवरे तेरी कसम साँवरे।bd।
मैं ढूंढ नहीं पाया,
दिलदार कोई ऐसा,
जो प्यार करे मुझसे,
बाबा तेरे जैसा,
साँवरे तेरे है हम साँवरे,
साँवरे तेरी कसम साँवरे।।
Singer – Rajni Ji Rajasthani
Upload By – Disha Jain








