मैं ढूंढ फिरी जग सारा मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा भजन लिरिक्स

मैं ढूंढ फिरी जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मैं ढूँढ फिरि जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा।।



मैं कुंजन कुंजन भटकी,

अब आ वृन्दावन अटकी,
ढूँढा यमुना का किनारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मैं ढूँढ फिरि जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा।।



तेरी सांवली सूरत मन बस गई,

मोहे नागिन बन कर डस गई,
मुझे दे गया झूठा लारा,
मैं ढूंढ फिरि जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मैं ढूँढ फिरि जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा।।



मैं कासो कहूं या दिल की,

मोहे रो रो आवे हिचकी,
कहाँ छुप गया नन्ददुलारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मैं ढूँढ फिरि जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा।।



मैं ढूंढ फिरी जग सारा,

मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा,
मैं ढूँढ फिरि जग सारा,
मुझे मिला ना प्रीतम प्यारा।।

Singer – Sadhvi Purnima Ji Didi


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

बंसी बाजेगी राधा नाचेगी भजन लिरिक्स

बंसी बाजेगी राधा नाचेगी भजन लिरिक्स

बंसी बाजेगी राधा नाचेगी, बैरी जग रूठे ते रूठ जाए, बँसी बाजेगी राधा नाचेगी।। तर्ज – बिंदिया चमकेगी। तेरी बंसी बड़ी जादूगारी, जुलम मेरे साथ करे, तेरी बंसी बड़ी जादूगारी,…

मुश्किल है सहन करना ये दर्द जुदाई का भजन लिरिक्स

मुश्किल है सहन करना ये दर्द जुदाई का भजन लिरिक्स

मुश्किल है सहन करना, ये दर्द जुदाई का, मुझे कुछ तो बता प्यारे, कारण रुसवाई का, मुश्किल हैं सहन करना, ये दर्द जुदाई का।। झूठे तेरे वादो पे एतबार किया…

राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स

राधा ने काजल डाला संग में आई ब्रजबाला भजन लिरिक्स

राधा ने काजल डाला, संग में आई ब्रजबाला, जब देखी गली में आती, यूँ बोला मुरली वाला, अरे सुन सुन सुन सुन, क्यो इतनी शरमाती है, मैया की कसम तू…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे