महिमा बागेश्वर धाम की भजन लिरिक्स

महिमा बागेश्वर धाम की भजन लिरिक्स

महिमा बागेश्वर धाम की,
महिमा बागेश्वर धाम की,

आज सुनाऊं महिमा भगतों,
उस बागेश्वर धाम की,
जहां विराजे श्री बालाजी,
जिन पर किरपा राम की।।

तर्ज – आओ बच्चो तुम्हे दिखाए।



मध्यप्रदेश का जिला छतरपुर,

ग्राम गढ़ा अति सुंदर है,
यहां पे बाघरूप शंकर संग,
हनुमान का मंदिर है,
जिनकी सेवा सन्यासी,
बाबा ने आठों याम की,
जहां विराजे श्री बालाजी,
जिन पर किरपा राम की।।



चर्चित है चहूंओर सभी में,

इसी धाम की चर्चा है,
दीन दुखी के संकट कटते,
छपता यहां पे पर्चा है,
अद्भुत शक्ति यहां पे रहती,
सच में उस सुखधाम की,
जहां विराजे श्री बालाजी,
जिन पर किरपा राम की।।



धीरेंद्र शास्त्री गुरुदेव जी,

करते धर्म प्रचार है,
कृपा है जिन पर हनुमान की,
करते हर उपचार है,
जो भी यहां लगाते अर्जी,
सुनवाई उसी नाम की,
जहां विराजे श्री बालाजी,
जिन पर किरपा राम की।।



धन्य हुआ जो यहां पे आया,

ये दरबार निराला है,
सच्ची है हर बात यहां की,
झूठे मुंह का काला है,
‘पंकज’ ने ‘प्रमोद’ संग अर्जी,
लगाई अपने काम की,
जहां विराजे श्री बालाजी,
जिन पर किरपा राम की।।



आज सुनाऊं महिमा भगतों,

उस बागेश्वर धाम की,
जहां विराजे श्री बालाजी,
जिन पर किरपा राम की।।

Singer – Pramod Tripathi


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे