माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी भजन लिरिक्स

माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,
तेरे दर से जाऊंगा झोली भर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले।।



आया हूँ मैं द्वार तेरे सुनके महानता,

भूल के मैं राह मैया खाक रहा छानता,
आया हूँ मैं द्वार तेरे सुनके महानता,
भूल के मैं राह मैया खाक रहा छानता,
मेरी बिगड़ी बना दे मुझे गले से लगाले,
पार कर दे तू मेरा हाथ धर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले।।



भरे है भंडार तेरे कमी किस बात की,

खुले दिल से तू सुख भक्तो को बांटती,
भरे है भंडार तेरे कमी किस बात की,
खुले दिल से तू सुख भक्तो को बांटती,
रख निश्चय जो आवे उसे ना तू ठुकरावे,
तर जाए माँ पल्लू तेरा पकड़ के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले।।



जिंदगी सवार मेरी सुनले पुकार को,

हरा भरा कर मेरे सुने संसार को,
जिंदगी सवार मेरी सुनले पुकार को,
हरा भरा कर मेरे सुने संसार को,
मुझे दिखे ना किनारा मै तो फिरू मारा मारा,
मार छींटे जो तू मेहर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले।।



तोड़ा है मुसीबतों ने खुशियो की तार को,

भोग रहा दुःख मेने मान लिया हार को,
तोड़ा है मुसीबतों ने खुशियो की तार को,
भोग रहा दुःख मेने मान लिया हार को,
आया फिर तू है द्वारे मैया तेरे ही सहारे,
मेने देख लिया जग में अकड़ के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले।।



माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,

तेरे दर से जाऊंगा झोली भर के,
शेरोवाली माता देख ले,
आया ऊँचे में पहाड़ तेरे चढ़ के,
शेरोवाली माता देख ले।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मन प्राण बुद्धि हो प्रबल चित्त विमल कर दे शारदे

मन प्राण बुद्धि हो प्रबल चित्त विमल कर दे शारदे

मन प्राण बुद्धि हो प्रबल, चित्त विमल कर दे शारदे, उठे मन में उद्रेक सात्विक, उद्दात भाव का सार दे।। हे ज्ञानेश्वरी हे योगेश्वरी, माँ सरस्वती वागेश्वरी, निपट मूर्ख ये…

दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी भजन लिरिक्स

दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी भजन लिरिक्स

दाती माँ फरियाद सबकी सुनेगी, बिगड़ी बनेगी आज बिगड़ी बनेगी।। ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार, ये है माँ का द्वार सच्चा द्वार। जन्म के ही गूंगो को बोलते…

मेहरावाली मैया आवेगी भजन लिरिक्स

मेहरावाली मैया आवेगी भजन लिरिक्स

मेहरावाली मैया आवेगी, पावन नौराते आए ने, मैया दरस दिखावेगी, पावन नौराते आए ने, मैया दरस दिखावेगी।। तर्ज – ये मर्जी अर्जी है। तेरा भवन सजाया होया ऐ, तेरा भवन…

जय काली कल्याण करे काल नाशनी काली मैया भजन लिरिक्स

जय काली कल्याण करे काल नाशनी काली मैया भजन लिरिक्स

लफ लफ जीभ निकाली मैया, लाल लहू खप्पर में भरे, काल नाशनी काली मैया, जय काली कल्याण करे, जय काली कल्याण करें।। तीन नेत्र त्रिपुरारी जैसे, रुण्ड मुण्ड गल माला,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे