लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स

लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा,
मरते दम तक,
मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
सात जनम नहीं, जनम जनम तक,
लेते रहेंगे तेरा नाम ओं बाबा,
मरते दम तक।।

तर्ज – छोड़ेंगे ना हम तेरा साथ।



मन में थी साईं मूरत तेरी,

मैंने ना पहचानी,
भटक रहा हूँ भवसागर में,
मैं मूरख अज्ञानी,
ज्ञान जगा दो भान करा दो,
ज्ञान जगा दो भान करा दो,
नैया मेरी पार लगा दो,
लेते रहेंगे तेरा नाम ओं बाबा,
मरते दम तक।।



सच्चिदानंदा आनंदकंदा,

तुम सतगुरु योगेश्वर,
आत्मअनुरागी हे परमात्मा,
परमपिता परमेश्वर,
तुमको दिया जो तुमसे लिया है,
तुमको दिया जो तुमसे लिया है,
जो भी किया है तेरे बल पे किया है,
लेते रहेंगे तेरा नाम ओं बाबा,
मरते दम तक।।



हे जगपालक हे संचालक,

तुम शिरडी के स्वामी,
भाव समर्पित करने आया,
चरणों में अंतर्यामी,
हे जगनायक हे सुखदायक,
हे जगनायक हे सुखदायक,
तुम ही बाबा मुक्तिदायक,
लेते रहेंगे तेरा नाम ओं बाबा,
मरते दम तक।।



लेते रहेंगे तेरा नाम ओ बाबा,

मरते दम तक,
मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
सात जनम नहीं, जनम जनम तक,
लेते रहेंगे तेरा नाम ओं बाबा,
मरते दम तक।।

Singer : Rakesh Kala


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

तेरे दर्शन की आरजू दिल में उमा लहरी भजन लिरिक्स

तेरे दर्शन की आरजू दिल में उमा लहरी भजन लिरिक्स

तेरे दर्शन की आरजू दिल में, हर घडी श्याम श्याम करता हूँ, तू तो बेफिक्र होके बैठा है, मै तेरा इंतजार करता हूँ, तेरे दर्शन की आरजू दिल में।। तर्ज…

अहसान तेरे कैसे चुकाऊं मुझको बता दो श्याम कैसे रिझाऊं

अहसान तेरे कैसे चुकाऊं मुझको बता दो श्याम कैसे रिझाऊं

अहसान तेरे कैसे चुकाऊं, मुझको बता दो श्याम, कैसे रिझाऊं, अहसान तेरे।। तर्ज – सागर किनारे। ठिकाना नहीं था, दुनिया में मेरा, मिला जबसे से मुझको, सहारा ये तेरा, दुनिया…

बांके बिहारी के सपनों में मैं खो गया भजन लिरिक्स

बांके बिहारी के सपनों में मैं खो गया भजन लिरिक्स

बांके बिहारी के, सपनों में मैं खो गया, मेरे ख्यालों में ही, तेरा दीदार हो गया, बाँके बिहारी के, सपनों में मै खो गया, किशन मुरारी के, सपनों में में…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे