कुंडलपुर में त्रिशला माता ने ललना जाया है लिरिक्स

शुभ अवसर आया है,
क्या आनंद छाया है,
कुंडलपुर में त्रिशला माता ने,
ललना जाया है।।



जब जन्म लिया तीर्थंकर ने,

तब तीन लोक हर्षाये,
क्या नर-नारी क्या मूक पशु,
सब देव हैं मंगल गाये,
यंग घड़ी अविस्मरणीय बड़ी,
हैं जग-उद्धारक आये,
सौभाग्य हमारा अनुपम है,
प्रभु चरण है हमने पाए,
जग में ये दूत अहिंसा का,
महावीर कहाया है,
शुभ अवसर आया हैं,
क्या आनंद छाया है।।



भटके मानव को वीर प्रभु ने,

सत्य धर्म सिखलाया,
तुम जियो सभी को जीने दो,
स्वर्णिम उपदेश सुनाया,
हिंसा में धर्म कदापि नहीं,
सबको ये भेद बताया,
दुख मे डूबे संसारी को,
मुक्ति का मार्ग दिखाया,
ये पावन गीत अहिंसा का,
दुनियाँ ने गाया है,
शुभ अवसर आया हैं,
क्या आनंद छाया है।।



शुभ अवसर आया है,

क्या आनंद छाया है,
कुंडलपुर में त्रिशला माता ने,
ललना जाया है।।

Singer / Lyrics – Dr. Rajeev Jain
8136086301


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

सच्चे मन से नाकोड़ा भक्त जो भी जायेगा लिरिक्स

सच्चे मन से नाकोड़ा भक्त जो भी जायेगा लिरिक्स

सच्चे मन से नाकोड़ा, भक्त जो भी जायेगा, पार्श्व भैरव के दर्शन पाकर, भव सागर तर जायेगा, तर जायेगा तर जायेगा।। तर्ज – चढता सूरज धीरे धीरे। श्री नाकोड़ा तीर्थ…

कभी वीर बनके महावीर बनके भजन लिरिक्स

कभी वीर बनके महावीर बनके भजन लिरिक्स

कभी वीर बनके महावीर बनके, चले आना दरश मोहे दे जाना।। तर्ज – कभी राम बनके। तुम ऋषभ रूप में आना, तुम अजित रूप में आना, संभवनाथ बनके, अभिनंदन बनके,…

प्रभु जी के द्वारे मन ये पुकारे जैन भजन लिरिक्स

प्रभु जी के द्वारे मन ये पुकारे जैन भजन लिरिक्स

प्रभु जी के द्वारे, मन ये पुकारे, जिनवर के दर सा कोई, धाम नहीं है, प्रभु जी के द्वारें।। तर्ज – सागर किनारे। ज्ञान दिवाकर, शांति सुधाकर, त्रिभुवन निहारो, कैवल्य…

देवनंदी गुरुदेव जय हो आचार्य प्रवर जैन भजन लिरिक्स

देवनंदी गुरुदेव जय हो आचार्य प्रवर जैन भजन लिरिक्स

देवनंदी गुरुदेव जय हो आचार्य प्रवर, देवनंदी गुरुदेव जय हों आचार्य प्रवर।। शीला देवीजी की आँख के तारे मेरे गुरुवर, प्रेमचंद्रजीे के जो नन्दन, उनको वंदन देवनंदी गुरुदेव जय हों…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे