कुछ मांगू नहीं कुछ बोलुं नहीं भजन लिरिक्स

कुछ मांगू नहीं कुछ बोलुं नहीं भजन लिरिक्स
कृष्ण भजनफिल्मी तर्ज भजन

कुछ मांगू नहीं कुछ बोलुं नहीं,
मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से,
पहचान मिली है,
मुझको खाटू धाम से,
मेरे श्याम से,
श्याम के नाम से,
कुछ मांगू नही कुछ बोलुं नही,
मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से।।

तर्ज – कब तक छुप बैठे।



मैं एक कदम ही बढाया,

ये देख श्याम मुस्काया,
मैं पहुँचा इसकी शरण में,
मुझे बढकर गले लगाया,
मेरी गुजर बसर तो,
होने लगी आराम से,
श्याम के नाम से,
कुछ मांगू नही कुछ बोलुं नही,
मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से।।



कभी सखा मेरा बन जाता,

कभी भाई मेरा बन जाता,
कभी बनकर बाबुल मुझको,
बड़े प्रेम से है समझाता,
मैं हो जाता हूँ मस्त,
प्रेम के जाम से,
श्याम के नाम से,
कुछ मांगू नही कुछ बोलुं नही,
मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से।।



जिस हाल में रखता है ये,

मैं रहता हूँ राजी राजी,
मैं दिन सुदामा जैसा,
मेरी कुटिया महल बना दी,
चौखाने तू भी लगन,
लगा ले श्याम से,
श्याम के नाम से,
कुछ मांगू नही कुछ बोलुं नही,
मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से।।



कुछ मांगू नहीं कुछ बोलुं नहीं,

मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से,
पहचान मिली है,
मुझको खाटू धाम से,
मेरे श्याम से,
श्याम के नाम से,
कुछ मांगू नही कुछ बोलुं नही,
मैं श्याम से,
मुझे खुशियां मिल जाती हैं,
श्याम के नाम से।।

Singer – Saurabh Agarwal


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे