खाटू की गलियों में श्याम भजन लिरिक्स

तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियों में,
जाओ जाके पुकारो जरा नाम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।

तर्ज – राधे राधे रटूँगा आठों याम।



हारे का दुनिया में भक्तों,

यही एक सहारा,
उसका साथ निभाया जिसने,
मन से श्याम पुकारा,
दुःख हरता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।



बच्चा बुढा नर और नारी,

हर कोई श्याम दीवाना,
खाटू के कण कण में प्यारे,
श्याम का है ठिकाना,
वहाँ रमता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।



फागुण के मेले में आते,

लाखों लाख दीवाने,
हाथों में निशान वो लेकर,
मंदिर शिखर चढ़ाने,
संग चलता मिलेगा मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।



ग्यारस को खाटू में सारे,

सेवक रात जगाते,
‘हर्ष’ कहे मस्ती में सारे,
अमृत रस बरसाते,
नाचे भक्तों के संग मेरा श्याम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।



तुझे हंसता मिलेगा मेरा श्याम,

खाटू की गलियों में,
जाओ जाके पुकारो जरा नाम,
खाटू की गलियो में,
आजा आजा श्याम मिलेगा,
खाटू आजा श्याम मिलेगा।।

Singer – Saurabh & Keshav Madhukar


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मन हो जा दीवाना रे श्याम जी के चरणों में भजन लिरिक्स

मन हो जा दीवाना रे श्याम जी के चरणों में भजन लिरिक्स

मन हो जा दीवाना रे, श्याम जी के चरणों में, श्याम जी के चरणों में, श्याम जी के चरणों में, मन हो ज दीवाना रे, श्याम जी के चरणों में।।…

रंग रंगीला छेल छबीला साँवरिया सरकार उमा लहरी भजन लिरिक्स

रंग रंगीला छेल छबीला साँवरिया सरकार उमा लहरी भजन लिरिक्स

रंग रंगीला छेल छबीला, साँवरिया सरकार, विनती बारम्बार करूँ मैं, आजाओ एक बार।। तर्ज – चाँदी जैसा रंग है तेरा एक झलक दर्शन की देदो, और ना मैं कुछ चाहूँ,…

ना कोई काम बिगड़ पाया ना कोई मुश्किल का साया लिरिक्स

ना कोई काम बिगड़ पाया ना कोई मुश्किल का साया लिरिक्स

ना कोई काम बिगड़ पाया, ना कोई मुश्किल का साया, जबसे थामा तेरा हाथ, ओ मेरे श्याम, जहाँ देखूं जिधर देखूं, मुझे बस तू ही नज़र आया, बस रखना सर…

तेरी चौखट ही किस्मत है मेरी श्याम भजन लिरिक्स

तेरी चौखट ही किस्मत है मेरी श्याम भजन लिरिक्स

तेरी चौखट ही, किस्मत है मेरी श्याम, मैंने ये जीवन, लिख डाला तेरे नाम।। ये भी देखें – तेरी चौखट पे आना मेरा काम। मुझको अब कोई चिंता, ना कोई…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे