करले चिंतन छोड़ दे चिंता बाबोसा के हाथ में लिरिक्स

करले चिंतन छोड़ दे चिंता,
बाबोसा के हाथ में,
बनके पिता वो तेरी चिंता हरेंगे,
बेठे है तेरे साथ में।।

तर्ज – हमदम मेरे मान भी।



चिंता ही बनती चिता,

करले जरा विचार,
हर मुश्किल तेरी हल होगी,
बाबोसा के द्वार,
तू मन को मोड ले,
ये रिस्ता जोड़ ले,
बदल जाएगी ये किस्मत,
तेरी बस एक ही रात में,
करलें चिंतन छोड़ दे चिंता,
बाबोसा के हाथ में।।



बाबोसा के रूप में,

मिले हमे बाईसा,
प्यार लुटाती भक्तो पर,
हर पल हमेशा,
ये प्रेम की है गागर,
करुणा की सागर,
ये ममता की मूरत है,
जो रहती सदा ही साथ में,
करलें चिंतन छोड़ दे चिंता,
बाबोसा के हाथ में।।



निर्बल को बल देते है,

बाबोसा भगवान,
धनहीन को धन देते है,
दंपति को संतान,
हाथों को जोड़कर,
तू इनका ध्यान धर,
‘दिलबर’ खुल जाये किस्मत,
बस दर्शन करने से,
करलें चिंतन छोड़ दे चिंता,
बाबोसा के हाथ में।।



करले चिंतन छोड़ दे चिंता,

बाबोसा के हाथ में,
बनके पिता वो तेरी चिंता हरेंगे,
बेठे है तेरे साथ में।।

गायक – दिलीप बाफना मुम्बई।
लेखक / प्रेषक – दिलीप सिंह सिसोदिया ‘दिलबर’।
9907023365


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

इस धरती पर चाँद उतरने वाला है बाबोसा भजन लिरिक्स

इस धरती पर चाँद उतरने वाला है बाबोसा भजन लिरिक्स

इस धरती पर चाँद, उतरने वाला है, जिसका था इंतजार, वो आने वाला है, अपनी पलको को, राहो में बिछाये रखना, घर आँगन को दीपो से, सजाये रखना, फिजां में…

स्वर्ग से सूंदर लगे ये प्यारा चुरू धाम बाबोसा भजन लिरिक्स

स्वर्ग से सूंदर लगे ये प्यारा चुरू धाम बाबोसा भजन लिरिक्स

स्वर्ग से सूंदर लगे, ये प्यारा चुरू धाम, द्वार जो भी आते है, सब कुछ पाते है, बन जाते बिगड़े काम, भक्तो के भगवन है जो, बाबोसा है जिनका नाम,…

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम भजन लिरिक्स

जहाँ बाबोसा का बसेरा वो चुरूधाम

जहाँ बाबोसा का बसेरा, वहाँ सुखों का होता सवेरा, इनकी शरण में आते ही, मिट जाता गम का अंधेरा, जो खोया है वो पायेगा, जिन्दगी में तू द्वार तो आ,…

आई कीर्तन की या रात थाने आणो पड़सी बाबोसा लिरिक्स

आई कीर्तन की या रात थाने आणो पड़सी बाबोसा लिरिक्स

आई कीर्तन की या रात, थाने आणो पड़सी, बाबोसा आणो पड़सी, थारे भक्ता ने दर्श, दिखाणो पडसी बाबोसा, भक्ता ने दर्श, दिखाणो पडसी।। तर्ज – मीठे रस से भरयोडी। घ्रर…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे