कैसो खेल रच्यो मेरे दाता जित देखू उत तू ही तू भजन लिरिक्स

कैसो खेल रच्यो मेरे दाता,
जित देखू उत तू ही तू,
कैसी भूल जगत मै डारी,
साबित करणी कर रहयो तू।।



नर नारी में एक ही कहीए,

दोय जगत में दर्शे तू,
बालक होय रोवण ने लाग्यो,
माता बन पुचकारे तू,
कैसो खेल रचायो मेरे दाता,
जित देखू उत तू ही तू।।



कीड़ी में छोटो बन बैठयो,

हाथी में है मोटो तू,
होय मगन मस्ती में डोले,
माहवत बन के बैठयो तू,
कैसो खेल रचायो मेरे दाता,
जित देखू उत तू ही तू।।



राजघरा में राजा बन बैठयो,

भिखयारी में मंगतो तू,
होय मगन मस्ती में डोले,
माहवत बन के बैठयो तू,
कैसो खेल रचायो मेरे दाता,
जित देखू उत तू ही तू।।



देवल में देवता बन बेठ्यो,

पूजा करण पुजारी तू,
चोरी करे जब बाजे चोरटो,
खोज करन मै खोजी तू,
कैसो खेल रच्यो मेरे दाता,
जित देखू उत तू ही तू।।



राम ही करता राम ही भरता,

सारो खेल रचायो तू,
कहत कबीर सुनो भई साधो,
उलट खोज कर पायो तू,
होय मगन मस्ती में डोले,
माहवत बन के बैठयो तू,
कैसो खेल रच्यो मेरे दाता,
जित देखू उत तू ही तू।।



कैसो खेल रच्यो मेरे दाता,

जित देखू उत तू ही तू,
कैसी भूल जगत मै डारी,
साबित करणी कर रहयो तू।।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ ना मानो तो बहता पानी भजन लिरिक्स

मानो तो मैं गंगा माँ हूँ, ना मानो तो बहता पानी, जो स्वर्ग ने दी धरती को, मैं हूँ प्यार की वही निशानी, मानो तो मै गंगा माँ हूँ, ना…

तुम दिखते नहीं हो फिर भी हरि एहसास तुम्हारा होता है

तुम दिखते नहीं हो फिर भी हरि एहसास तुम्हारा होता है

तुम दिखते नहीं हो फिर भी हरि, एहसास तुम्हारा होता है, अहसास को कायम रखने से, विश्वास तुम्हारा होता है।। तर्ज – दिल लुटने वाले। संतो से सुना ग्रंथों में…

मेरी नैया पड़ी है मजधार प्रभु इसे पार लगा देना

मेरी नैया पड़ी है मजधार प्रभु इसे पार लगा देना कमल किशोर जी नागर

मेरी नैया पड़ी है मजधार, प्रभु इसे पार लगा देना, तेरी माला जपूँगा दिन रात, प्रभु इसे पार लगा देना।। मेरी नाव नही है नामी, ना जानी है डोर लगानी,…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

1 thought on “कैसो खेल रच्यो मेरे दाता जित देखू उत तू ही तू भजन लिरिक्स”

  1. This bhajan is awasome.. my mother just liked so much,,,,
    Thank you so much.👌👌👍👍✨💫🚩🚩👌

    Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे