कैकई अयोध्या की शान चली जाएगी लिरिक्स

कैकई अयोध्या की शान चली जाएगी लिरिक्स
राम भजन

कैकई अयोध्या की,
शान चली जाएगी,
राम वन गए तो,
मेरी जान चली जाएगी,
कैकईं अयोध्या की,
शान चली जाएगी।।
kaikai ayodhya ki shan chali jayegi lyrics
तर्ज – जिंदगी की राहों में।
देखें – कैकई तूने लूट लिया।



वर नहीं मांगे,

तीर दिल में मारे है,
राम के बिना ओ रानी,
शान चली जाएगी,
राम वन गए तो,
मेरी जान चली जाएगी,
कैकईं अयोध्या की,
शान चली जाएगी।।



कहते है दशरथ,

तुझे भरत लाल प्यारे है,
राम को वन भेज के,
क्यों कांटो पे चलाएगी,
राम वन गए तो,
मेरी जान चली जाएगी,
कैकईं अयोध्या की,
शान चली जाएगी।।



दो वर दिए थे तुमने,

अब आँख को चुराते हो,
गर ना दिया तो कुल की,
रीत चली जाएगी,
Bhajan Diary Lyrics,
राम वन गए तो,
मेरी जान चली जाएगी,
कैकईं अयोध्या की,
शान चली जाएगी।।



कैकई अयोध्या की,

शान चली जाएगी,
राम वन गए तो,
मेरी जान चली जाएगी,
कैकईं अयोध्या की,
शान चली जाएगी।।

स्वर – श्री लखन रघुवंशी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे