कब सुधि लोगे मेरे राम भजन लिरिक्स

कब सुधि लोगे मेरे राम भजन लिरिक्स

कब सुधि लोगे मेरे राम,
मैं तो नैन बिछाई तेरी राह में,
कब सुध लोगे मेरे राम।।

तर्ज – तुझको पुकारे मेरा प्यार।



नित उठ भोर को,

डगर बुहारूं,
मैं तो राह निहारूं,
विरह के दिन मैं,
रो रो गुजारूं मैं तो,
तुझको पुकारूँ,
लोगे खबर कब राम,
मैं तो नैन बिछाई तेरी राह में,
कब सुध लोगे मेरे राम।।



थक नैन भी,

मन को निराशा अब,
होने लगी है,
देर करो ना प्रभु,
धीरज भी अब,
खोने लगी है,
अब एक दिन भी लागे साल,
Bhajan Diary Lyrics,
मैं तो नैन बिछाई तेरी राह में,
कब सुध लोगे मेरे राम।।



कब सुधि लोगे मेरे राम,

मैं तो नैन बिछाई तेरी राह में,
कब सुध लोगे मेरे राम।।

स्वर – धीरज कान्त जी।


Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.
error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे