जिसकी लागी रे लगन भगवान में उसका दिया रे जलेगा तूफान में

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



तन का दीपक मन की बाती,

हरी भजन का तेल रे,
काहे को तू घबराता है,
ये तो प्रभु का खेल रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



काहे को तू भूल के बैठा,

भज ले श्री भगवान को,
मन में अपने प्रभु बसा ले,
पहुंच जाएगा धाम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



इस दुनिया में कौन बनाए,

सबके बिगड़े काम रे,
अनहोनी को होनी कर दे,
उसका नाम है राम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



राम नाम सुख दुःख का साथी,

भज ले सुबह शाम रे,
सबकी नैया पार लगाए,
मेरे प्रभु का नाम रे,
जिसकी लागी रे लगन भगवान मे,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।



जिसकी लागी रे लगन भगवान में,

उसका दिया रे जलेगा तूफान में।।

स्वर – श्री राजेश सांखला
मोब. – 9424501181


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

चाहे राम भजो चाहे श्याम नाम दोनों हितकारी है लिरिक्स

चाहे राम भजो चाहे श्याम नाम दोनों हितकारी है लिरिक्स

चाहे राम भजो चाहे श्याम, नाम दोनों हितकारी है, दोनों हितकारी है, विष्णु जी के अवतारी है, चाहे राम भजों चाहे श्याम, नाम दोनों हितकारी है।। राम जी जन जन…

हे राम तुम्हारे चरणों में जब प्यार किसी को हो जाए भजन लिरिक्स

हे राम तुम्हारे चरणों में जब प्यार किसी को हो जाए

हे राम तुम्हारे चरणों में, जब प्यार किसी को हो जाए, दो चार जनों की बात तो क्या, संसार का मालिक बन जाए।। तर्ज – दिल लुटने वाले जादूगर। रावण…

राम सिया राम से नयनाभिरामा से कह देना मेरा प्रणाम

राम सिया राम से नयनाभिरामा से कह देना मेरा प्रणाम

राम सिया राम से, नयनाभिरामा से, कह देना मेरा प्रणाम, अरे अंजनी कुमार जी, राम सिया राम सें, नयनाभिरामा से।। तर्ज – हम तुम चोरी से। राम हमारे राजा, सीता…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे