जिस पथ पे चला उस पथ पे मुझे आँचल तो बिछाने दे लिरिक्स

जिस पथ पे चला,
उस पथ पे मुझे,
आँचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।



थक जायेगा जब राहों में,

बाहों का सिरहाना दूँगी,
तेरे सुने सुने जीवन में,
मैं प्यार का रंग भर दूँगी,
मुझे तेरे कदम,
नहीं बिंदीया से कम,
माथे पे सजाने दे।।



जीवन की डगर पे तुझ को,

साथी की ज़रूरत होगी,
दिया कैसे जलेगा अकेले,
बाती की ज़रूरत होगी,
मैं बनूँगी पिया,
तेरे पथ का दिया,
दिया पथ में जलाने दे।।



जिस पथ पे चला,

उस पथ पे मुझे,
आँचल तो बिछाने दे,
साथी ना समझ,
कोई बात नहीं,
मुझे साथ तो आने दे।।

स्वर – बृज रस अनुरागी पूनम दीदी।


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे संकट मोचन करते है वंदन भजन लिरिक्स

हे संकट मोचन करते है वंदन भजन लिरिक्स

हे संकट मोचन करते है वंदन, तुम्हरे बिना संकट कौन हरे, सालासर वाले तुम हो रखवाले, तुम्हरे बिना संकट कौन हरे।। तर्ज – ओ पालनहारे। सिवा तेरे ना दूजा हमारा,…

साँवरिया मेरे घर आए है भजन लिरिक्स

साँवरिया मेरे घर आए है भजन लिरिक्स

साँवरिया मेरे घर आए है, दोहा – सांवरे आयो री सखी, मैं आँगन रही बुहार, हाथ जोड़ स्वागत करूँ, मैं झुक झुक करूँ जुहार। अंगना धुलाओ, द्वार सजाओ, साँवरिया मेरे…

तेरी रहमत भरी नजरे इनायत मुझ पे हो जाये लिरिक्स

तेरी रहमत भरी नजरे इनायत मुझ पे हो जाये लिरिक्स

तेरी रहमत भरी नजरे, इनायत मुझ पे हो जाये, यकीन मुझको मेरे कान्हा, मेरा जीवन संवर जाए, तेरी रहमत भरी नज़रें, इनायत मुझ पे हो जाये।। तर्ज – मुझे तेरी…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे