जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन

जिनके ओजस्वी वचनों से,
गूंज उठा था विश्व गगन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,
स्वामी पूज्य विवेकानंद।।



जिनके माथे गुरुकृपा थी,

दैविक गुण आलोक भरा,
अद्भुत प्रज्ञा प्रकटी जग में,
धन्य धन्य यह पुण्य धरा,
सत्य सनातन परम ज्ञान का,
जो करते अभिनव चिंतन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,
स्वामी पूज्य विवेकानंद।।



जिनका फौलादी भुजबल था,

हर संकट में सदा अटल,
मर्यादित तेजस्वी जीवन,
सजग समर्पित था हर पल,
हो निर्भय जो करे गर्जना,
जिनके अंतस दिव्य अगन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,
स्वामी पूज्य विवेकानंद।।



जिनके रोम रोम में करुणा,

समरस जनजीवन की चाह,
नष्ट करे सारे भेदों को,
सेवाव्रत ही सच्ची राह,
दरिद्र ही नाराणय जिनका,
हर धड़कन में अपनापन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,
स्वामी पूज्य विवेकानंद।।



जिनके मन था स्वप्न महान,

हो भारत का पुनरुत्थान,
जीवनदीप जलाकर पायें,
गौरवमय वैभव सम्मान,
जगती में सब सुखद सुमंगल,
बहे सुगन्धित मुक्त पवन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,
स्वामी पूज्य विवेकानंद।।



जिनके ओजस्वी वचनों से,

गूंज उठा था विश्व गगन,
वही प्रेरणा पूञ्ज हमारे,
स्वामी पूज्य विवेकानंद।।

प्रेषक –
Ganpat tak
8094541231


इस भजन को शेयर करे:

अन्य भजन भी देखें

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी देशभक्ति गीत लिरिक्स

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी देशभक्ति गीत लिरिक्स

हे माँ जननी जन्मभूमि तू मेरी, तेरे आंचल में है ममता कितनी भरी।। हे माँ जननी हे माँ जननी, कितने हम बदनसीब है, ये क्या तुम्हें बताएं, रक्षा को जिसकी…

आजादी दिवस है आया हर घर पे तिरंगा लहराया लिरिक्स

आजादी दिवस है आया हर घर पे तिरंगा लहराया लिरिक्स

आजादी दिवस है आया, हर घर पे तिरंगा लहराया, भारत वासी हर्षाया, हर दिल में यह दिन भाया, आओ आओ सब मिल, बोलो जय जय हिन्द, मेरे देशवासियों, शहीदों को…

ना हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम संघ गीत लिरिक्स

ना हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम संघ गीत लिरिक्स

ना हो साथ कोई अकेले बढ़ो तुम, सफलता तुम्हारे चरण चूम लेगी।। सदा जो जगाए बिना ही जगा है, अँधेरा उसे देखकर ही भगा है, वही बीज पनपा पनपना जिसे…

देश उठेगा अपने पैरो निज गौरव के भान से लिरिक्स

देश उठेगा अपने पैरो निज गौरव के भान से लिरिक्स

देश उठेगा अपने पैरो, निज गौरव के भान से, स्नेह भरा विश्वास जगाकर, जिए सुख सम्मान से।। परावलंबी देश जगत में, कभी ना यश पा सकता है, मृगतृष्णा में मत…

Bhajan Lover / Singer / Writer / Web Designer & Blogger.

2 thoughts on “जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन”

    • इस प्रतिक्रिया के लिए आपका धन्यवाद।
      कृपया प्ले स्टोर से “भजन डायरी” एप्प डाउनलोड करे।

      Reply

Leave a Comment

error: कृपया प्ले स्टोर से भजन डायरी एप्प इंस्टाल करे